अब दिल्ली-गुरुग्राम का सफर होगा आसान, आज पीएम मोदी द्वारका एक्सप्रेसवे का करेंगे उद्घाटन

Dwarka Expressway: अब दिल्ली से गुरुग्राम जाने के लिए घंटों तक ट्रैफिक में नहीं फंसना होगा है. ऐसा इसलिए क्योंकि आज पीएम मोदी द्वारका एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करेंगे. ऐसा कहा जा रहा है कि पीएम की इस सौगात  के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग-48 पर दिल्ली-गुरुग्राम के बीच सफर आसान होगा जिससे लोगों का समय भी बचेगा.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

PM Modi inaugurate Dwarka Expressway: प्रधानमंत्री मोदी आज यानी सोमवार 11 मार्च को द्वारका एक्सप्रेसवे के हरियाणा वाले एक हिस्से का उद्घाटन करेंगे. इससे नेशनल हाईवे-48 पर दिल्ली से गुरुग्राम के बीच सफर आसान होगा और ट्रैफिक की समस्या से छुटकारा मिलेगा. इस दौरान पीएम मोदी उन श्रमिकों से भी मिल सकते हैं जिन्होंने इस एक्सप्रेसवे को तैयार करने में अपनी सेवाएं दी हैं. इस एक्सप्रेस वे को लेकर कहा जा रहा है कि अब 20 मिनट में ही मानेसर से दिल्ली के द्वारका तक पहुंचा जा सकता है.

बता दें कि, पीक आवर के दौरान यानी सुबह 8 से 11 बीच और शाम के 5 बजे से रात 9 बजे की बीच मानेसर से जनकपुरी तक पहुंचने में कभी कभी 2 घंटे समय लग जाते हैं. इस दौरान लोग घंटो ट्रैफिक में फंसे रहने के कारण समय से घर नहीं पहुंच पाते थे लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. अब द्वारका एक्सप्रेसवे से मात्र एक घंटे के भीतर आराम से अपने घर पहुंच जाएंगे.

इस तरह सफर हो जाएगा आसान

द्वारा एक्सप्रेस-वे चालू होने से लोगों का जीवन काफी आसान हो जाएगा. खेड़कीदौला टोल प्लाजा के नजदीक से वाहन सीधे इसके द्वारा एक्सप्रेस-वे पर चढ़ जाएंगे. उसके बाद ज्यादा से ज्यादा 20 मिनट का समय द्वारका का सफर तय करने में लगेगा. इसके अलावा द्वारका से आगे दिल्ली के किसी भी इलाके में जाने के लिए इस एक्सप्रेस वे का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस एक्सप्रेस वे को लेकर लोगों का कहना है कि, द्वारका एक्स्प्रेस-वे से दिल्ली के कई इलाकों में सफर करना काफी आसान हो जाएगा.

calender
11 March 2024, 08:32 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो