Delhi News: दिल्ली पुलिस ने अगर आपकी 10 से 15 साल पुरानी गाड़ी जप्त कर ली है तो आपके लिए खुश खबरी है, अब आप उस गाड़ी को छुड़ा सकते हैं, दिल्ली हाईकोर्ट ने इससे जुड़ा एक अहम फैसला सुनाया है. 

दरअसल, दिल्ली में वायु प्रदूषण एक बड़ी समस्या है और इसी से निजात और राहत पाने के लिए 10 - 15 साल पुरानी गाड़ियों को हटाने का फैसला किया है. ऐसे में दिल्ली में पुरानी गाड़ियां जप्त की गई हैं लेकिन इस संबंध में दिल्ली कोर्ट ने एक फैसला सुनाया है. दिल्ली हाईकोर्ट ने एक याचिका की सुनवाई में कहा है - अगर कोई गाड़ी मालिक यह वचन देता है कि वह दिल्ली की सीमा से बाहर ले जाएगा तो वह उसे लौटाई जा सकती है.