Parliament Security Breach: बीते दिन 13 दिसंबर यानी बुधवार को हंगामे से पूरा देश हैरान हैं संसद में उत्पाद मचाने वाले आरोपियों में से एक अमोल शिंदे के माता पिता ने घटना पर प्रतिक्रिया दी है. अमोल की मां केसरीबाई धनराज शिंदे ने कहा कि उसने बेरोजगारी से तंग आकर ऐसा कदम उठाया होगा.
अमोल शिंद की मां ने ANI से बात करते हुए कहा कि मैंने उससे 9 दिसंबर को ही बात की थी उनसे कहा कि वह भर्ती के लिए मुंबई जा रहा है उसने मुबंई से अपने पापा को फोन किया और और कहा कि वह जा रहा है.
आगे उन्होंने कहा कि अमोल सेना में भर्ती होना चाहता था. मेरा बेटा बेरोजगारी के कारण हमारे लिए कुछ नहीं कर पाया. इस कारण वह निराश होकर ऐसा फैसला उठाया होगा. आगे उन्होंने कहा कि, मै सरकार से रिक्वेस्ट करती हुं कि उसकी इच्छा की पूर्ती की जाए. अमोल के पिता बाबूराव शिंदे ने कहा कि उनके 3 बेटे और एक बेटी है. अमोल उनका तीसरा बेटा है और वह एक किसान हैं.
13 दिसंबर को बुधवार को सदन में कार्यवाही के बीच सागर शर्मा और मनोरंजन डी नाम के दो युवकों ने दर्शक दीर्घा से छलांग लगा दी थी. इस दौरान उन्होंने सदन के अंदर स्मोक कलर भी छोड़ा था जिससे लोकसभा के अंदर धुंआ- धुंआ हो गया. वहीं बाहर दो आरोपियों ने संसद के बाहर जमकर नारेबाजी की थी तानाशाही बंद करों.
दिल्ली पुलिस के मुताबिक 14 दिसंबर की शाम को इस संसद में सेंधमारी मामले के मास्टरमाइंड आरोपी ललित झा ने खुद को सरेंडर कर दिया है. पुलिस को उसको कोर्ट में पेश किया है. इस दौरान पुलिस ने बताया कि इस घटना का उद्देश्य देश में अशांति फैलाना था. First Updated : Friday, 15 December 2023