संसद के बाद अब गृह मंत्रालय की सुरक्षा में सेंध, फर्जी पहचान पत्र लेकर घुस रहा था युवक, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Ministry of Home Affairs Security: केंद्रीय गृह मंत्रालय में सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है, जहां एक युवक फर्जी दस्तावेज लिए मिनिस्ट्री में घुसने की कोशिश कर रहा था. लेकिन ने उससे पहले ही पुलिस ने दबोच लिया.

Sachin
Sachin

Ministry of Home Affairs Security: संसद के बाद अब केंद्रीय गृह मंत्रालय में सुरक्षा को लेकर चूक सामने आई है. फिलहाल, दिल्ली पुलिस ने इसे नाकाम कर दिया है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने फर्जी दस्तावेज लेकर नार्थ ब्लाक स्थित गृह मंत्रालय में घुसने की कोशिश करते हुए एक युवक गिरफ्तार कर लिया गया है. 

पुलिस ने शुरू की जांच 

दिल्ली कर्तव्य पथ थाने की पुलिस ने फर्जी पहचान पत्र को लेकर गृह मंत्रालय में घुसने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है. इस युवक का नाम आदित्य प्रताप सिंह बताया जा रहा है. फिलहाल युवक किस मकसद के साथ मंत्रालय में घुसने की कोशिश कर रहा था, पुलिस इसकी जांच कर रही है. लेकिन अभी तक इसका कोई एंगल साफ नहीं हो पाया है. जानकारी के अनुसार पता पता चला है कि आरोपी किसी जालसाजी के तहत अंदर घुसने की कोशिश कर रहा था. अब जांच एजेंसी आदित्य से पूछताछ कर रही है. 

संसद की सुरक्षा में हुई थी चूक

गृह मंत्रालय से पहले 13 दिसंबर को संसद की सुरक्षा में चूक हुई थी, यह युवक बीजेपी सांसद से पास लेने के बाद दर्शकदीर्घा में पहुंचे थे. इसके बाद जब संसद की कार्यवाही शुरू हुई तो यह युवक अचानक दर्शकदीर्घा से कूदकर हॉल में पहुंच गए थे. इसके बाद इन युवकों ने अपने जूते से पीले रंग का गैस स्प्रे निकालकर लोकसभा में पीला रंग हवा में फैला दिया था. हालांकि, संसद में मौजूद सांसदों ने इन्हें पकड़ लिया था और सुरक्षाकर्मियों को सौंप दिया था. 

calender
07 February 2024, 11:20 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो