Farmer Protest: किसानों का 'दिल्ली मार्च' टलने के बाद पुलिस ने खोले सिंघू और टीकरी बॉर्डर
Farmer Protest: बीते दिन 13 फरवरो को सिंघु और टिकरी बॉर्डर को सील कर दिया था क्योंकि पंजाब में प्रदर्शनकारी किसानों ने फसलों के लिए न्यूनतम समर्थक मूल्य और कृषि ऋण माफी सहित अपनी मांगों को लेकर 'दिल्ली चलो' मार्च शुरू किया था.
Farmer Protest: किसान आंदोलन के बीच दिल्ली पुलिस को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है. दिल्ली पुलिस टिकरी और सिंघू बॉर्डर पर किसानों के लिए लगाए गए बैरिकेट को अस्थाई तौर पर हचा रही है. इस बीच रास्ते को आम यातायात के लिए खोला जा सके.
शनिवार 24 फरवरी को शाम होते- होते दिल्ली के सिंधु और टिकरी बॉर्डर से किसानों और यातायात वालों को लेकर राहत भरी खबर सामने आई है जिसमें किसानों के दिल्ली कूच के कारण दोनों बॉर्डर को किले में बदल दिया गया था जिसे आज अस्थाई तौर पर खोल दिया गया है.
पुलिस ने सड़क पर एक तरह से आवाजाही शुरू कर दी गई है. किसान आंदोलन के कारण बॉर्डर को सील कर दिया गया था. जिसकी वजह से वहां से लोगों को बॉर्डर पार करने में काफी मुश्किल हो रही थी. गाड़ियों को कुछ किलोमीटर पहले ही रोक दिया जाता था. ऐसे में अब आज शाम को बॉर्डर के खुलने से दिल्ली के लोगों ने राहत की सांस ली है.
सिंघू और टीकरी सीमा रास्तों के खुलने से दिल्ली से हरियाणा जाने वालों को बहुत राहत मिलेगी. इन दोनों सीमा मार्गों को 13 फरवरी को सील कर दिया था क्योंकि पंजाब से प्रदर्शनकारी किसानों ने फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी तथा कृषि ऋण माफी समेत अपनी मांगों दबाव डालने के लिए अपना दिल्ली चलों मार्च शुरू किया था.