Weather Update: राजधानी दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में ठंड से बुरा हाल है. पहाड़ों से आ रही तेज बर्फीली हवाएं बुधवार को धूप के बावजूद राजधानी को कंपाती रहीं. लेकिन आज सुबह से ही शीतलहर चल रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, गुरुवार को भी हवाएं तेज रहेंगी. इसके बाद इन हवाओं से राहत मिल सकती है. राजधानी का अधिकतम तापमान महज 15.2 डिग्री रहा. यह सामान्य से चार डिग्री कम था, न्यूनतम तापमान 7.1 डिग्री दर्ज किया गया.
आज सुबह से ही लोगों को कंपकंपी महसूस हो रही है. सुबह की सैर पर जाने वाले लोगों की संख्या भी कम हो गई है. लोग घर पर ही व्यायाम कर रहे हैं. इधर, घर से बाहर निकले लोगों को ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है. जबकि 12 से 16 जनवरी तक अधिकतम तापमान 17 से 18 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7 से 8 डिग्री रह सकता है. दिन के अधिकांश समय आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है.
मौसम विभाग के अनुसार, इस बीच 12 से 13 जनवरी के बीच उत्तरी पहाड़ों पर एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ आ रहा है. इसके बाद 16 और 17 जनवरी को भी एक सिस्टम सक्रिय हो रहा है. इन दोनों मौसम प्रणालियों के बने रहने से ठंड के दिनों में कुछ राहत मिल सकती है. इनके कारण तापमान 17 से 18 डिग्री तक रह सकता है. हवा में ठंडक रहेगी और सुबह और देर रात के समय कड़ाके की ठंड महसूस होगी.
बीते दिन दिल्ली एनसीआर के अलावा पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ कश्मीर से भी ज्यादा ठंडे रहे. मंगलवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 13.4 डिग्री, चंडीगढ़ का 10.5 डिग्री, रोहतक का 12.2 डिग्री और अमृतसर का 9.5 डिग्री रहा. उत्तर पश्चिम भारत में कोहरा ऊपर की ओर छाया हुआ है, जिसके चलते ठंड में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. First Updated : Thursday, 11 January 2024