दिल्ली में पीएम मोदी का चुनावी आगाज, महिलाओं को सौंपी स्वाभिमान अपार्टमेंट की चाबी, वीर सावरकर कॉलेज की रखी आधारशिला

केंद्र में बीजेपी 10 साल से सरकार में है, लेकिन दिल्ली में सत्ता का इंतजार 27 साल से है. साल 1998 के बाद से बीजेपी दिल्ली की सत्ता पर वापसी नहीं कर सकी है.

calender

दिल्ली में विधानसभा चुनाव करीब हैं. ऐसे में राजधानी में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तारीखों के ऐलान से पहले शुक्रवार यानी 3 जनवरी को दिल्लीवासियों को 4300 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात दी. अशोक विहार में गरीबों को फ्लैट की चाभी देने के बाद पीएम मोदी ने कहा, "ये आत्मसम्मान का घर है. ये नई आशा और नये सपनों का घरा है. मैं आपके उत्सव का हिस्सा बनने ही यहां आया हूं."

2025 में भारत की ये भूमिका और सशक्त होगी

पीएम मोदी ने कहा कि साल 2025 भारत के विकास के लिए अनेक नई संभावनाएं लेकर आ रहा है. दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक ताकत बनने की ओर हमारी यात्रा इस वर्ष और तेज होने वाली है. आज भारत, दुनिया में राजनीतिक और आर्थिक स्थिरता का प्रतीक बना है, 2025 में भारत की ये भूमिका और सशक्त होगी. उन्होंने कहा कि ये वर्ष विश्व में भारत में अंतरराष्ट्रीय छवि को और सशक्त करने का होगा.  ये वर्ष भारत को दुनिया का बड़ा मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने का वर्ष होगा. ये वर्ष युवाओं को नए स्टार्टअप और एंटरप्रेन्योरशिप में आगे बढ़ाने का होगा. ये वर्ष कृषि क्षेत्र में नए कीर्तिमानों का होगा. ये वर्ष women led development के हमारे मंत्र को नई ऊंचाई देने का होगा. ये वर्ष ease of living और quality of life  बढ़ाने का होगा.

 

इससे पहले पीएम मोदी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के 600 करोड़ रुपये से ज्यादा के 3 प्रोजेक्ट की आधारशिला रखी. इसमें नजफगढ़ के रोशनपुरा में वीर सावरकर कॉलेज की आधारशिला, सूरजमल विहार में DU के पूर्वी कैंपस और द्वारका में DU के पश्चिमी कैंपस की आधारशिला शामिल है. केंद्र में बीजेपी की सत्ता 10 साल से है, लेकिन दिल्ली में सत्ता का इंतजार 27 साल से है. साल 1998 के बाद से बीजेपी दिल्ली की सत्ता पर वापसी नहीं कर सकी है.

गरीबों को फ्लैट की चाभी सौंपी गई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में छात्र-छात्राओं से भी संवाद किया. इस दौरान उनके साथ केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर भी थे. पीएम मोदी ने अशोक विहार में बने फ्लैट्स का मुआयना भी किया, जो आज गरीबों को सौंपे गए. दिल्ली बीजेपी ने राष्ट्रीय राजधानी में आगामी चुनावों से पहले शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक पोस्टर जारी किया है. पोस्टर में शीर्षक है, "दिल्ली चली मोदी के साथ" और साथ में हाल के सालों में पीएम मोदी ने जिस विकसा परियोजनाओं का उद्घाटन किया है उसका कोलाज भी है. First Updated : Friday, 03 January 2025

Topics :