Crown Prince India Visit: सऊदी के क्राउन प्रिंस से मिले पीएम मोदी, दिल्ली की यात्रा पर हैं मोहम्मद बिन सलमान

Crown Prince India Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हैदराबाद हाउस में सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान बिन अब्दुलअजीज अल सउद से मुलाकात की.

calender

Crown Prince India Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने सोमवार को दिल्ली में द्विपक्षीय वार्ता की. इस बातचीत के बातचीत के बाद ऊर्जा और कृषि समेत कई प्रमुख समझौतों पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद जताई जा रही है. फरवरी 2019 के बाद सऊदी क्राउन प्रिंस की ये दूसरी भारत यात्रा है. प्रिंस जी20 शिखर सम्मेलन के लिए 8 सितंबर को दिल्ली पहुंचे थे, समिट खत्म होने वो बाद वो अभी भी यहीं रुके हुए हैं. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हैदराबाद हाउस में प्रिंस की मुलाकात हुई. सऊदी क्राउन प्रिंस के साथ मंत्रियों और अधिकारियों समेत एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी आया है. 

प्रिंस का दूसरा भारत दौरा

पीएम से मिलने के बाद प्रिंस नेभारत-सऊदी रणनीतिक साझेदारी परिषद' (SPC) की मीटिंग में हिस्सा लिया. इसके बाद आज ही प्रिंस का 6.30 बजे राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलने का प्रोग्राम है. प्रिंस आज रात 8.30 बजे नई दिल्ली से रवाना हो जाएंगे. इसके पहले साउद के प्रिंस 2019 में भारत आए थे. ये उनका दूसरा दौरा है. वैसे प्रिंस तो जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने आए थे. लेकिन वो समिट खत्म होने के बाद यहीं रुक गए थे. 

जी-20 शिखर सम्मेलन की सफलता के लिए दी बधाई

साउदी क्राउन प्रिंस ने जी-20 की मेजबानी को लेकर कहा, 'मैं यहां भारत आकर बहुत खुश हूं. कई घोषणाएं की गई हैं जिनसे जी20 देशों और दुनिया को फायदा होगा. हम दोनों देशों के लिए एक महान भविष्य बनाने के लिए मिलकर काम करेंगे.'

प्रिंस को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर

क्राउन प्रिंस का राष्ट्रपति भवन राष्ट्रपति मुर्मू और प्रधानमंत्री मोदी ने स्वागत किया. यहां पर उन्हें कंबाइंड डिफेंस सर्विस के जरिए गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके साथ ही क्राउन प्रिंस ने जी20 की सफल मेजबानी के लिए भारत को बधाई दी.  First Updated : Monday, 11 September 2023