World Food India 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नई दिल्ली के भारत मंडपम में वर्ल्ड फूड इंडिया 2023 का उद्घाटन किया. इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में 'वर्ल्ड फूड इंडिया 2023' के उद्घाटन पर 1 लाख से अधिक एसएचजी सदस्यों को 380 करोड़ रुपये की प्रारंभिक पूंजी सहायता के वितरण की प्रक्रिया शुरू की है.
पीएम मोदी ने कार्यक्रम में कहा कि 'भारत में, प्रसंस्कृत खाद्य उद्योग को उभरते क्षेत्र के रूप में देखा जाता है. पिछले नौ सालों में इस क्षेत्र ने एफडीआई में 50,000 करोड़ रुपए को आकर्षित किया है. यह भारत सरकार की उद्योग समर्थक और किसान समर्थक नीतियों का परिणाम है.'
ऐसा कोई क्षेत्र नहीं है जिसमें भारत ने प्रगति न की हो- पीएम
वर्ल्ड फूड इंडिया 2023' के उद्घाटन प्रोग्राम में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, 'पिछले नौ सालों में प्रसंस्कृत खाद्य पदार्थ के निर्यात में 150% की बढ़ोत्तरी हुई है. आज हमारा कृषि-निर्यात विश्व स्तर पर 7वें स्थान पर पहुंच गया है.' इसके साथ ही पीएम ने कहा कि 'खाद्य क्षेत्र में, ऐसा कोई क्षेत्र नहीं है जिसमें भारत ने प्रगति न की हो. यह विकास तीव्र लग सकता है, लेकिन यह निरंतर और समर्पित प्रयासों का परिणाम है.'
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल भी हुए शामिल
'वर्ल्ड फूड इंडिया 2023' के उद्घाटन कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भी शिरकत की. उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत आज प्रगति की नई ऊंचाइयों को छू रहा है. रोजमर्रा की जो जरूरतें होती हैं, उनको प्रधानमंत्री मोदी ने बिना भेदभाव किए देश के हर परिवार तक पहुंचाया और इससे भारत के नौजवानों में आशा और अपेक्षा जागृत हुई है और वो देश के निर्माण में, आर्थिक प्रगति में अपना योगदान दे रहे हैं.'
80 करोड़ आबादी को मुफ्त राशन
'वर्ल्ड फूड इंडिया 2023' के उद्घाटन पर केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री पशुपति कुमार पारस ने कहा, 'पीएम के दूरदर्शी नेतृत्व में खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र अभूतपूर्व आत्मविश्वास दिखा रहा है. उनके आशीर्वाद से देश के 80 करोड़ लोग 140 करोड़ आबादी को फ्री राशन उपलब्ध कराया जाएगा.' आपने देखा होगा कि पहले भूख से मौतें होती थीं, लेकिन अब कोई भूख से नहीं मरता.'
आपको बता दें कि 'वर्ल्ड फूड इंडिया 2023' कार्यक्रम का लक्ष्य भारत को दुनिया की खाद्य टोकरी के रूप में पेश करना और 2023 को 'अंतर्राष्ट्रीय मोटा अनाज वर्ष' के रूप में मनाना है.
First Updated : Friday, 03 November 2023