Delhi Air Pollution: पश्चिमी विक्षोभ का असर दिल्ली में सोमवार और मंगलवार को देखने को मिल सकता है. इसके चलते आमतौर पर बादल छाए रहेंगे और बीच-बीच में हल्की बारिश भी होगी। इससे प्रदूषण से राहत मिलेगी. अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट होगी और ठंड का अहसास थोड़ा बढ़ जाएगा.
दिल्ली की हवा में प्रदूषक कणों की मात्रा रविवार को भी बरकरार रही. हालात ये थे कि दिल्ली के 16 इलाकों का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 200 से ऊपर 'खराब' दर्ज किया गया, जबकि चार इलाके 300 के पार यानी 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज किए गए. बाहरी दिल्ली के इलाके डीटीयू का AQI 400 से अधिक 'गंभीर' श्रेणी में पहुंच गया. हालांकि, कुल मिलाकर राजधानी की हवा 'खराब' श्रेणी में ही रही.
हवा की गति बहुत तेज नहीं होने और तापमान गिरने के कारण प्रदूषक कण वायुमंडल में अधिक समय तक रह रहे हैं. इसीलिए AQI में बढ़ोतरी देखी जा रही है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) की ओर से जारी वायु गुणवत्ता बुलेटिन के मुताबिक, रविवार को राजधानी का एक्यूआई 233 था. हवा के इस स्तर को 'खराब' श्रेणी का माना जाता है. शनिवार को यह 257 था. 24 घंटे के अंदर इसमें 24 प्वाइंट की गिरावट आई है.
वहीं, एनसीआर के शहरों की बात करें तो फरीदाबाद का 270, गाजियाबाद का 174, ग्रेटर नोएडा का 260, गुरुग्राम का 168 जबकि नोएडा का 200 दर्ज किया गया. ग्रेटर नोएडा और फ़रीदाबाद का AQI 'ख़राब' था जबकि बाकी सभी जगह 'मध्यम' श्रेणी में था. First Updated : Monday, 16 October 2023