Delhi Weather: दिल्ली में सामान्य से तीन गुना ज्यादा प्रदूषण, AQI 347 तक पहुंचा, हवा होती जा रही ज़हरीली

Delhi Weather: दिल्ली में AQI बढ़कर 347 हो गया. तीन इलाकों का AQI 400 के पार पहुंच गया, यानी इन इलाकों की हवा गंभीर श्रेणी में पहुंच गई. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, सोमवार को दिल्ली का औसत AQI 347 था.

calender

Delhi Weather: लगातार बढ़ते प्रदूषण के बीच राजधानी में सोमवार इस सीजन का सबसे प्रदूषित दिन रहा. AQI बढ़कर 347 हो गया. तीन इलाकों का AQI 400 के पार पहुंच गया, यानी इन इलाकों की हवा 'गंभीर' श्रेणी में पहुंच गई. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, सोमवार को दिल्ली का औसत AQI 347 था. हवा का यह स्तर 'बहुत खराब' श्रेणी में रखा जाता है.

24 घंटे में 22 प्वाइंट की बढ़ोत्तरी  

एक दिन पहले यानी रविवार को यह 325 था. 24 घंटे में इसमें 22 प्वाइंट का इजाफा हुआ है. फिलहाल दिल्ली की हवा में सामान्य से तीन गुना ज्यादा प्रदूषण है. पर्यावरणविदों के मुताबिक, दिल्ली की हवा अब 'गंभीर' श्रेणी की ओर बढ़ रही है. सोमवार को दिल्ली के तीन इलाकों रोहिणी, वजीरपुर और मुंडका का एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 के पार पहुंच गया. कई इलाके तो ऐसे थे जहां AQI 400 के करीब था.

सीपीसीबी के मुताबिक, सोमवार शाम पांच बजे हवा में प्रदूषक तत्व पीएम-10 का स्तर 309 और पीएम-2.5 का स्तर 151 था। हवा में पीएम-10 का स्तर इससे कम होने पर ही इसे स्वस्थ माना जाता है. 100 और पीएम-2.5 का स्तर 60 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर से कम है. इसके मुताबिक, दिल्ली की हवा में फिलहाल सामान्य से तीन गुना ज्यादा प्रदूषण मौजूद है. बढ़ते प्रदूषण के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

सुबह का तापमान सामान्य, दिन का तापमान अधिक 

सोमवार को भी मौसम गर्म था. हवा की दिशा दक्षिण-पूर्वी होने के कारण तापमान पर भी इसका असर देखा गया. सुबह का तापमान सामान्य रहा जबकि दिन का तापमान इससे अधिक दर्ज किया गया. शुक्रवार सुबह हल्का कोहरा छाया रहा, जबकि दिन में आसमान साफ ​​रहा। सूरज भी चमक रहा था. अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री ज़्यादा रहा.  First Updated : Tuesday, 31 October 2023

Topics :