AAP-Congress में गठबंधन: जानिए किस राज्य में किसको कितनी सीटें
Congress AAP Alliance: कांग्रेस और आम आदमी पार्टी में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सीटों का बंटवारा हो गया है. दोनों ही पार्टियों की ओर से संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी दी गई है.
Loksabha Election 2024: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने सीटों का ऐलान कर दिया है. शनिवार को एक संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस कर दोनों ही पार्टी के नेताओं ने बताया कि कौन सी पार्टी किन-किन सीटों पर चुनाव लड़ेगी. कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने दिल्ली, गोवा, हरियाणा और गुजरात को लेकर स्थिति साफ कर दी है.
➤ दिल्ली:
कांग्रेस के खाते में- 03
AAP के खाते में - 04
➤ गुजरात:
कुल सीटें- 26
कांग्रेस के खाते में- 24
AAP के खाते में- 02
➤ हरियाणा:
कुल सीटें- 10
कांग्रेस के खाते में -09
AAP के खाते में- 01
➤ गोवा:
कुल सीटें- 02
कांग्रेस के खाते में - 02
AAP के खाते में - 00
➤ चंडीगढ़
कुल सीटें- 01
कांग्रेस के खाते में - 01
AAP के खाते में - 00
LIVE | दिल्ली-कांग्रेस-AAP की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस#Delhi #AAP #Congress #Elections2024 #IndiaDailyLive@Tarannum_Jhn @INCIndia @AamAadmiParty pic.twitter.com/qb8BrK9b5I
— India Daily Live (@IndiaDLive) February 24, 2024
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान संदीप पाठक ने कहा कि इस चुनाव को इंडिया लड़ेगी. हम एकजुट होकर लड़ेंगे. बीजेपी ने जो रणनीति बनाई थी इस गठबंधन के बाद उलटफेर हो जाएगा. उन्होंने कहा कि हम ये चुनाव जीतेंगे. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सौरभ भारद्वाज, आतिशी, संदीप पाठक मौजूद थे. वहीं कांग्रेस की ओर से मुकुल वासनिक, दीपक बाबरिया और अरविंदर सिंह लवली मौजूद रहे.
➤ नई दिल्ली लोक सभा सीट- आम आदमी पार्टी
➤ पूर्व दिल्ली लोक सभा सीट- आम आदमी पार्टी
➤ पश्चिम दिल्ली लोक सभा सीट- आम आदमी पार्टी
➤ दक्षिण दिल्ली लोक सभा सीट- आम आदमी पार्टी
➤ चांदनी चौक लोक सभा सीट- कांग्रेस
➤ नॉर्थ ईस्ट लोक सभा सीट- कांग्रेस
➤ नॉर्थ वेस्ट लोक सभा सीट- कांग्रेस
Watch Video