जल्द होगी राघव चड्‌ढा और परिणीति चोपड़ा की सगाई, 150 लोगों को भेजा गया न्योता

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा और अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा जल्द सगाई करने वाले हैं। सूत्रों के मुताबिक दोनों 13 मई शनिवार को दिल्ली में सगाई करने वाले है।

हाइलाइट

  • जल्द होगी राघव चड्‌ढा और परिणीति चोपड़ा की सगाई, 150 लोगों को भेजा गया न्योता

आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा (Raghav Chadha) और अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) जल्द सगाई करने वाले हैं। सूत्रों के अनुसार, दोनों 13 मई शनिवार को दिल्ली में सगाई करेंगे। समारोह में लगभग 150 करीबी दोस्तों और परिवार के सदस्यों को आमंत्रित किया गया है। हालांकि राघव या परिणीति में से किसी ने इस खबर की ऑफिशियल पुष्टि नहीं की है। दोनों को आज सुबह मुंबई एयरपोर्ट पर जरूर स्पॉट किया गया था, जहां से उन्होंने दिल्ली के लिए फ्लाइट ली। पिछले एक महीने में दोनों कई बार एक-दूसरे के साथ लंच पर जा चुके हैं। कुछ दिन पहले दोनों मोहाली क्रिकेट स्टेडियम में साथ देखे गए थे।

मार्च में AAP सांसद संजीव अरोड़ा ने लगाई थी रिश्ते पर मोहर

28 मार्च को सुबह 11:45 बजे आम आदमी पार्टी ने सांसद संजीव अरोड़ा ने एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने परिणीति और राघव की फोटो शेयर करते हुए लिखा था, 'मैं आप दोनों को हार्दिक बधाई देता हूं। मैं उम्मीद करता हूं कि दोनों का साथ, प्यार और आनंद से भरा रहे। मेरी शुभकामनाएं आपके साथ हैं।’

ख़बरों की मानें तो दोनों ने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से साथ में ही अपनी पढ़ाई पूरी की है और काफी समय से दोस्त हैं। ये दोनों एक दूसरे को इंस्टाग्राम पर भी फॉलो करते हैं।

परिणीति को पिछले महीने डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के घर पर देखा गया था, जिससे शादी की और भी अफवाहें फैलने लगीं। डिजाइनर ने फरवरी में सिद्धार्थ मल्होत्रा से शादी करने वाली अदाकारा कियारा आडवाणी का दुल्हन का जोड़ा डिजाइन किया था।

इस फिल्म में नजर आएंगी परिणीति

एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा अपनी आने वाली फिल्म 'चमकीला' में अभिनेता दिलजीत दोसांझ के साथ दिखेंगी। इम्तियाज अली द्वारा निर्देशित यह फिल्म दो लोकप्रिय पंजाबी गायकों अमरजोत कौर और अमर सिंह चमकिला के इर्द-गिर्द घूमती है।

calender
09 May 2023, 06:35 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो