तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में डीएमके सरकार के बिजली मंत्री सेंथिल बालाजी को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि गिरफ्तारी बाद उनकी तबियत खराब हो गई। फिर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस दौरान आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने बुधवार को तमिलनाडु के बिजली मंत्री वी. सेंथिल बालाजी की गिरफ्तारी की निंदा की और इस कार्रवाई को राजनीतिक प्रतिशोध करार दिया।
आप पार्टी की ओर से कहा गया कि, हम प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा तमिलनाडु के बिजली मंत्री, वी सेंथिल बालाजी की देर रात की गिरफ्तारी की कड़ी निंदा करते हैं। जिस तरह से बालाजी को उनकी स्वास्थ्य स्थिति के बावजूद गिरफ्तार किया गया, वह अमानवीय है और ईडी के काम करने के तरीकों के बारे में गंभीर चिंता पैदा करता है।
बता दें कि इससे पहले राघव चड्ढा ने ट्वीट किया, जबकि भारत विनाशकारी रेल दुर्घटना और CoWin डेटा लीक पर जवाब मांग रहा है, भाजपा राजनीतिक प्रतिशोध को प्राथमिकता देती है।
तमिलनाडु के मंत्री वी सेंथिल बालाजी के खिलाफ ईडी के छापे की कड़ी निंदा करते हैं। उत्पीड़न और डराने-धमकाने से विपक्ष बीजेपी को जवाबदेह ठहराने से नहीं रुकेगा।
First Updated : Wednesday, 14 June 2023