'झूठ बोले कौवा काटे' बीजेपी के बयान पर राघव चड्ढा ने दिया करारा जबाव

संसद के दोनों सदनों में मणिपुर हिंसा को लेकर जबरदस्त हंगामा चल रहा है. इसी बीच आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा पर संसद परिसर में कौए ने हमला कर दिया

Saurabh Dwivedi
Saurabh Dwivedi

संसद के दोनों सदनों में मणिपुर हिंसा को लेकर जबरदस्त हंगामा चल रहा है. इसी बीच आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा पर संसद परिसर में कौए ने हमला कर दिया. जिससे उनकी ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. भारतीय जनता पार्टी ने मौका देखा और अपने ऑफिशियली सोशल मीडिया हैंडल पर तंज कसते हुए पोस्ट किया. लेकिन अब इस ट्वीट पर राघव चड्ढा ने भी पलटवार कर दिया है.

राघव चड्ढा ने भाजपा को दिया करारा जवाब

आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने बीजेपी के इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा, ‘रामचन्द्र कह गए सिया से ऐसा कलयुग आएगा, हंस चुगेगा दाना दुनका और कौवा मोती खाएगा’ आज तक सिर्फ़ सुना था, आज देख भी लिया.

दरअसल, जब राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा मानसून सत्र में भाग लेने के बाद संसद परिसर से बाहर आ रहे थे. इस दौरान उन्हें कौआ चोंच मार गया. इस घटना की तस्वीरे भाजपा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा है-  'झूठ बोले कौवा काटे' आज तक सिर्फ सुना था आज देख भी लिया, कौए ने झूठे को काटा ! 

बता दें कि ये तस्वीरें कल यानी मंगलवार की हैं. इन वायरल तस्वीरों में राघव चड्ढा जब फोन पर बात कर रहें थे, तभी कौआ चोंच मार देता है.

calender
26 July 2023, 04:59 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो