LPG की कीमतों में कटौती पर बोले राघव चड्ढा, 'केंद्र सरकार जनता का ध्यान भटकाना चाहती है'
एलपीजी की कीमतों में कटौती पर राघव चड्ढा का कहना है, ''2014 में गैस सिलेंडर 400 रुपये में बिकता था, लेकिन आज 2023 में यह 1,200 रुपये प्रति गैस सिलेंडर बेचा जा रहा है...वे सिर्फ 200 रुपये प्रति गैस सिलेंडर की सब्सिडी दे रहे हैं चुनाव से पहले वे ऐसा करके जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन देश की जनता इस पर सवाल उठाएगी.''
Raghav Chadha: एलपीजी की कीमतों में कटौती पर आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा का कहना है, जब भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार बनी थी, यानी केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार 2014 में बनी थी तब गैस सिलेंडर 400 रुपये में बिकता था और आज वह गैस सिलेंडर बढ़कर 1,200 रुपये हो गया है.
उन्होंने कहा कि अब 1200 रुपये में 200 रुपये की छूट दे भी दी, तो वह छूट नहीं है. ये तो लोगों की जेब में डाका है. अपने 9 साल लगातार 2014 से 2023 तक गैस के सिलेंडर के रेट बढ़ाकर 400 रुपये से 1200 रुपये तक पहुंचा दिए. अब ऊके उपरांत चुनाव को देखते हुए की अगले साल लोकसभा का चुनाव है, और बस आने ही लगा है. तो 200 रुपये की छूट देकर लोगों की आँखों में धूल झोंकने का काम किया है.
#WATCH | On LPG price cut, AAP MP Raghav Chadha says, "Gas cylinders were sold at Rs 400 in 2014 but today in 2023 it is being sold at Rs 1,200 per gas cylinder...They are giving a subsidy of Rs 200 per gas cylinder just before the elections. By doing this they are trying to… pic.twitter.com/qeyTH6jLGS
— ANI (@ANI) August 30, 2023
राघव चड्ढा ने कहा कि लेकिन अब देश का आम आदमी समझदार है. अब वो पूरा हिसाब लेगा और पूछेगा कि जब 2014 में भाजपा की सरकार बनी थी तब गैस सिलेंडर 400 रुपये का था 1200 कैसे हो गया?, पहले पेट्रोल 55 रुपये लीटर बिकता था अब वह 100 रुपये लीटर कैसे हो गया? और पहले जो डीजल 45 रुपये में बिकता था अब वह डीजल 90 रुपये कैसे हो गया?
बता दें कि पीएम मोदी ने सभी उपयोगकर्ताओं के लिए घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 200 रुपये की कटौती का फैसला किया है.