Raghav Chadha: एलपीजी की कीमतों में कटौती पर आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा का कहना है, जब भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार बनी थी, यानी केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार 2014 में बनी थी तब गैस सिलेंडर 400 रुपये में बिकता था और आज वह गैस सिलेंडर बढ़कर 1,200 रुपये हो गया है.
उन्होंने कहा कि अब 1200 रुपये में 200 रुपये की छूट दे भी दी, तो वह छूट नहीं है. ये तो लोगों की जेब में डाका है. अपने 9 साल लगातार 2014 से 2023 तक गैस के सिलेंडर के रेट बढ़ाकर 400 रुपये से 1200 रुपये तक पहुंचा दिए. अब ऊके उपरांत चुनाव को देखते हुए की अगले साल लोकसभा का चुनाव है, और बस आने ही लगा है. तो 200 रुपये की छूट देकर लोगों की आँखों में धूल झोंकने का काम किया है.
राघव चड्ढा ने कहा कि लेकिन अब देश का आम आदमी समझदार है. अब वो पूरा हिसाब लेगा और पूछेगा कि जब 2014 में भाजपा की सरकार बनी थी तब गैस सिलेंडर 400 रुपये का था 1200 कैसे हो गया?, पहले पेट्रोल 55 रुपये लीटर बिकता था अब वह 100 रुपये लीटर कैसे हो गया? और पहले जो डीजल 45 रुपये में बिकता था अब वह डीजल 90 रुपये कैसे हो गया?
बता दें कि पीएम मोदी ने सभी उपयोगकर्ताओं के लिए घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 200 रुपये की कटौती का फैसला किया है. First Updated : Wednesday, 30 August 2023