Rahul Gandhi: दुर्घटना के शिकार हुए शख्स की राहुल ने की मदद, अपनी कार से उतरकर की बात

Rahul Gandhi: राहुल गांधी ने दुर्घटनाग्रस्त स्कूटर सवार से बात की. जनपथ से बाहर निकलते सामने आया राहुल का वीडियो.

Shabnaz Khanam
Edited By: Shabnaz Khanam

हाइलाइट

  • लोकसभा में अविश्‍वास प्रस्ताव पर होगी चर्चा

Rahul Gandhi: लोकसभा में आज अविश्‍वास प्रस्ताव को लेकर चर्चा की जाएगी. जिसके लिए सबकी निगाहें राहुल गांधी पर टिकी हुई हैं. 8 अगस्त को राहुल बोलने वाले थे लेकिन कुछ कारणों के चलते उन्होने अपहना नाम वापस ले लिया. राहुल का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो एक खश्स की मदद करते दिख रहे हैं. 

दिल्ली में जनपथ से बाहर निकलते वक्त कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की नज़र एक दुर्घटनाग्रस्त स्कूटर सवार पर पड़ी. जिसको देखकर उन्होने अपनी गाड़ी रोकी और उसकी तरफ दोड़े. शख्स के पास जाकर राहुल ने स्कूटर को उठाया और उससे बात करने के बाद वो लोकसभा के लिए निकल गए.

आपको बता दें कि लोकसभा में अविश्‍वास प्रस्ताव पर बोलते हुए राहुल ने कई बातें रखी. उन्होने मणिपुर पर बात रखते हुए कहा कि 'आप भारत माता के कातिल हो. आप देशद्रोही हैं. एक मेरी मां यहां बैठी है. दूसरी मां को मणिपुर में मारा है. उन्होने आगे कहा कि 'हिंदुस्तान की सेना चाहे तो मणिपुर में एक दिन में शांति बहाल कर सकती है, लेकिन सरकार मणिपुर में शांति नहीं चाहती है. मोदी देश की आवाज नहीं सुनते. बीजेपी की राजनीति ने मणिपुर में हिंदुस्तान की हत्या की है. आप देशद्रोही हो, राष्ट्रद्रोही हो, आपने भारत माता की हत्या की है. आप भारत माता के रखवाले नहीं हो, भारत माता के हत्यारे हो.'

इसके साथ ही राहुल गांधी लोकसभा में अपनी बात रखकर राजस्थान में अपने एक प्रोग्राम के लिए संसद से निकल गए. इसी दौरान केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी कांग्रेस पर जमकर पलटवार किया.

calender
09 August 2023, 12:19 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो