Rahul Gandhi On Apple Alert: फोन टैप करते रहिए, हम लड़ने वाले लोग हैं, विपक्षी नेताओं के फोन अलर्ट पर बोले राहुल

Rahul Gandhi On Apple Alert: शशि थरूर, राघव चड्ढा समेत कई विपक्षी नेताओं ने फोन हैकिंग का दावा किया है. विपक्षी नेताओं के दावों पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर हमला बोला.

calender

Rahul Gandhi On Apple Alert: विपक्षी नेताओं के फोन हैकिंग के दावों पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि मेरा फोन टैप करते रहो. हम डरते नहीं बल्कि लोगों से लड़ते हैं.' राहुल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि 'कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कई विपक्षी नेताओं के पोन टैपिंग को लेकर  एक ई-मेल की प्रति दिखाते हुए कहा कि 'स्टेट स्पॉन्सर्ड अटैकर्स उनके फोन से छेड़छाड़ करने की कोशिश कर रहे हैं.'


एप्पल के नोटिस पर क्या बोले राहुल

इसके साथ ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा,  'पूरे विपक्ष के खिलाफ एप्पल का नोटिस आता है. यह मेरे दफ्तर में सभी लोगों को मिला है. कांग्रेस पार्टी में लिस्ट बनी हुई है. यह सारे किसी न किसी तरीके से इस मामले में शामिल हैं. आपका ध्यान कभी इधर, कभी उधर ले जाते हैं, आपके दिल में गुस्सा पैदा करते हैं और जब आपके अंदर नफरत आता है तब ये लोग इस देश का धन ले जाते हैं.'

पीएम मोदी की आत्मा अडानी में है- राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम मोदी की आत्मा अडानी में है, हकीकत तो यह है कि राजा, राजा ही नहीं होता बल्कि सत्ता किसी और के हाथ में होती है. जैसे ही हम अडानी की बात करते हैं. इसी तरह वह ख़ुफ़िया एजेंसी, जासूसी, सी.बी.आई. में आता है. फिलहाल अडानी नंबर-1, प्रधानमंत्री नंबर-2 और अमित शाह नंबर-3 पर हैं.

एप्पल के नोटिस पर बोले अखिलेश यादव 

दूसरी तरफ सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी नेताओं के पास हैकिंग का अलर्ट को लेकर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि 'ये बड़े दुख की बात है, सुबह ये जानकारी मिली और इस प्रकार का मैसेज कंपनी के माध्यम से आया है. मैसेज में बताया जा रहा है कि स्टेट की ओर से आपका फोन हैक किया जा रहा है. दुख की बात है कि लोकतंत्र में आजादी और निजता को भी ये खत्म करना चाहते हैं. जासूसी किस लिए? इसकी जांच होनी चाहिए.' First Updated : Tuesday, 31 October 2023

Topics :