नई दिल्ली: लोकसभा स्पीकर और डिप्टी स्पीकर पद को लेकर लगातार पक्ष- विपक्ष एक-दूसरे पर वार पलटवार करते दिखाई दे रहे हैं. वहीं केंद्र की सरकार का कहना है कि सबकी सहमति से स्पीकर पद का चुनाव किया जाएगा. इसी बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने राजनाथ सिंह पर आरोप लगाया था कि उन्होंने हमारे नेता का अपमान किया है. इस बात पर राजनाथ सिंह ने चुप्पी तोड़ते हुए लोगों को सच से रुबरू करवाया है.
राहुल गांधी ने लगाए थे आरोप
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह पर आरोप लगाया था कि उनकी बात मल्लिकार्जुन खड़गे से हुई थी. उन्होंने कॉल करने को कहा था, उन्होंने कॉल किया. हमारे नेताओं का अपमान किया जा रहा है. मल्लिकार्जुन खरगे के पास केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह का फोन आया था. राजनाथ सिंह जी ने खरगे जी से अपने स्पीकर के लिए समर्थन मांगा, विपक्ष ने साफ तौर पर बताया है कि हम स्पीकर को समर्थन देंगे.
राहुल ने आगे बताया कि विपक्ष को डिप्टी स्पीकर मिलने पर राजनाथ सिंह जी ने बीती कल शाम कहा था कि वे खरगे जी को कॉल रिटर्न करेंगे. उनका कहना है कि पीएम मोदी कह रहे हैं सबका सहयोग हो फिर भी हमारे नेता का अपमान किया जा रहा है. इन लोगों का नीयत साफ नहीं है, नरेंद्र मोदी जी कोई रचनात्मक सहयोग नहीं चाहते हैं. परंपरा है कि डिप्टी स्पीकर विपक्ष को होना चाहिए. विपक्ष का कहना है कि अगर परंपरा को रखा जाएगा तो हम पूरा समर्थन देंगे.
राजनाथ सिंह ने दिया जवाब
केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने राहुल गांधी के इन बातों पर पलटवार करते हुए कहा कि 'मल्लिकार्जुन खरगे एक वरिष्ठ नेता हैं और मैं उनका सम्मान करता हूं. कल से मेरी उनसे लगभग तीन बार बातचीत हो चुकी है.' First Updated : Tuesday, 25 June 2024