दिल्ली-NCR में टमाटर की कीमतों में उछाल,100 रुपये किलो हुआ दाम, आलू-प्याज भी महंगा

Tomato Price Hike: दिल्ली- एनसीआर में टमाटर की कीमत आसमान छू रही है. खुदरा बाजार में टमाटर के दाम 100 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया है. देश में पड़ी भीषण गर्मी के कारण टमाटर की आवक पर असर पड़ा है. टमाटर के साथ-साथ आलू की कीमत 40 रुपये किलो पहुंच गई है. प्याज की कीमत 50 रुपये प्रति किलो हो गई है. उम्मीद की जा रही थी कि बारिश होने के बाद महंगाई नीचे आएगी, लेकिन इसके उलट खाने- पीने की चीजों के दाम बढ़ रहे हैं.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Tomato Price Hike: देश की राजधानी दिल्ली में महंगाई थमने का नाम नहीं ले रहा है. बाजार में बिकने वाले टमाटर की कीमतों में उछाल देखने को मिला है. टमाटर की कीमत 100 रुपये प्रति किलो हो गई है. जिससे लोगों को सब्जी खरीदने से पहले सोचना पड़ रहा है. उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के अनुसार, टमाटर की औसत कीमत 58.25 रुपये किलो है. लेकिन कई शहरों में दाम 130 रुपये तक पहुंच चुके हैं.

व्यापारियों के मुताबिक, हाल ही में पड़ी भीषण गर्मी होने की वजह से टमाटर की पैदावार पर बुरा असर पड़ा है. इससे लगातार कीमतें बढ़ रही हैं. इसके अलावा कई और सब्जियों की भी कीमत में उछाल आया है.

टमाटर के दाम ऑनलाइन भी महंगे

थोक बाजार से अगर टमाटर खरीदे जाएं तो वहां उनकी कीमत 50 से 60 रुपये किलो तक बिक रहा है. लेकिन वहीं, दूसरी ओर अगर आप टमाटर ऑनलाइन खरीद रहे हैं तो वहां भी दाम काफी ज्यादा है. ऑनलाइन सबसे ज्यादा यूज की जाने वाली एप ब्लिंकिट पर यह 100 रुपये में बिक रहा है. मंत्रालय के मुताबिक, आलू भी 40 रुपये के पार पहुंच गया है, जबकि प्याज 50 रुपये किलो है.

शाकाहारी थाली जून में 10 फीसदी हुई महंगी

टमाटर, प्याज और आलू की कीमतों का असर अब बाजार में मिलने वाली शाकाहारी थाली पर भी देखने को मिल रहा है. जून में शाकाहारी थाली सालाना 10% महंगी होकर 29.40 रुपये हो गई है. वहीं साल 2023 में इसकी कीमत की बात की जाए तो 26.7 रुपये थी. क्रिसिल की रिपोर्ट के अनुसार, मई के महीने में 27.80 रुपये की तुलना में कीमत 5.75% बढ़ी है.

मांसाहारी थाली हुई सस्ती

शुक्रवार क्रिसिल ने जारी की रिपोर्ट में बताया कि, चिकन की थाली शाकाहारी थाली से सस्ती हो गई है. चिकन की कीमतों में सालाना 14 फीसदी की कमी आई है. मांसाहारी थाली में इसका योगदान हो गया है. जून में मांसाहारी थाली के दाम चार फीसदी घटकर 58.30 रुपये हो गए हैं. वहीं जून साल 2023 में इसकी कीमत 60.50 रुपये थी. मई में 55.90 रुपये की तुलना में 4.29 फीसदी महंगी है.

calender
06 July 2024, 07:28 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो