प्रियंका गांधी के गालों जैसी चिकनी सड़कें बनवाएंगे...BJP नेता बिधूड़ी के बयान पर छिड़ा घामसान, कांग्रेस ने किया पलटवार
दिल्ली के कालकाजी से भाजपा उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी एक बार फिर अपनी विवादित बयान को लेकर विवादों में घिर गए हैं. उन्होंने कहा कि अगर वह आगामी विधानसभा चुनाव जीतते हैं तो वह "निर्वाचन क्षेत्र की सड़कों को कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा के गालों की तरह चिकना बना देंगे." अब बिधूड़ी के इसी बयान पर कांग्रेस ने पलटवार किया है और भाजपा को "महिला विरोधी पार्टी" कहा है.
दिल्ली में जल्द ही विधानसभा का चुनाव होने वाला है. इस बीच पक्ष-विपक्ष में जुबानी जंग छिड़ी हुई है. इस बीच आज भाजपा नेता और कालकाजी सीट से उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी का एक विवादित बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि अगर वे चुनाव जीतते हैं, तो अपने क्षेत्र की सड़कों को कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा के गालों की तरह चिकना बना देंगे. उनका यह बयान राजनीतिक गलियारों में चर्चा का केंद्र बन गया है.
बिधूड़ी के इस बयान को लेकर विपक्ष भाजपा पर कटाक्ष कर रहे हैं. साथ ही भाजपा को "महिला विरोधी पार्टी" बताते हुए बिधूड़ी की टिप्पणी को "शर्मनाक" बता रहे हैं. कांग्रेस का कहना है कि यह "उनकी कुरूप मानसिकता को दर्शाता है". कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, "यह भाजपा का असली चेहरा है. पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को प्रियंका गांधी से हाथ जोड़कर माफी मांगनी चाहिए."
आप का भी भाजपा पर हमला
आम आदमी पार्टी (आप) के नेता संजय सिंह ने भी बिधूड़ी के बयान पर निशाना साधते हुए भाजपा की महिलाओं के प्रति सोच पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा, "क्या दिल्ली की महिलाएं ऐसे नेताओं के हाथों में सुरक्षित महसूस करेंगी? यह भाजपा की मानसिकता को उजागर करता है." कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, "यह शर्मनाक है और इस बयान के लिए रमेश बिधूड़ी को माफी मांगनी चाहिए.
बिधूड़ी ने दी सफाई
बिधूड़ी ने पुष्टि की कि उन्होंने ये टिप्पणियां की हैं, साथ ही उन्होंने बताया कि लालू प्रसाद यादव ने एक बार कहा था कि वे बिहार की सड़कों को अभिनेता-राजनेता हेमा मालिनी के गालों की तरह चिकना बना देंगे. उन्होंने आगे कहा कि "अगर आज उन्हें (कांग्रेस को) इस बयान से दुख हो रहा है, तो हेमा मालिनी के बारे में क्या? वे एक प्रसिद्ध नायिका रही हैं और उन्होंने फिल्मों के माध्यम से भारत का नाम रोशन किया है. अगर लालू यादव को उनकी टिप्पणियों के लिए घेरा नहीं गया, तो वे मेरी टिप्पणियों पर मुझसे कैसे सवाल कर सकते हैं?". कांग्रेस के हमले का जवाब देते हुए बिधूड़ी ने कहा, "क्या हेमा मालिनी एक महिला नहीं हैं? जब जीवन में उपलब्धियों की बात आती है तो हेमा मालिनी प्रियंका गांधी से कहीं बेहतर हैं."
पहले भी विवादित बयान दे चुके हैं विधूड़ी
यह पहली बार नहीं है जब बिधूड़ी विवादित बयान देकर मुसीबत में फंसे हैं. बल्कि इससे पहले भी वो वैसे बयान के कारण चर्चा में रह चुके हैं. 2023 में बिधूड़ी ने लोकसभा में तत्कालीन बीएसपी सांसद दानिश अली के खिलाफ सांप्रदायिक टिप्पणी की थी. उस दौरान उनकी टिप्पणी को कई राजनीतिक नेताओं ने एक सांसद के लिए अशोभनीय बताया था.