Sakshi Murder: दिल्ली सरकार ने साक्षी के परिवार को 10 लाख रुपये की सहायता राशि देने का किया ऐलान
दिल्ली के शाहबाद डेयरी क्षेत्र में हुए साक्षी हत्याकांड के पीड़ित परिवार को आम आदमी पार्टी के राष्टीय सयोंजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आर्थिक मदद करने का ऐलान किया है।
हाइलाइट
- Sakshi Murder: दिल्ली सरकार साक्षी के परिवार को 10 लाख रुपये की सहायता राशि देने का किया ऐलान
Sakshi Murder: दिल्ली के शाहबाद डेयरी क्षेत्र में हुए साक्षी हत्याकांड के पीड़ित परिवार को आम आदमी पार्टी के राष्टीय सयोंजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आर्थिक मदद करने का ऐलान किया है। सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्विटर पर ट्वीट कर कहा कि साक्षी के परिवार को दिल्ली सरकार को 10 लाख रुपये की सहायता राशि देगी और कोर्ट से आरोपी को कड़ी सजा दिलाने की पूरी कोशिश करेगी, बड़े से बड़े वकील खड़े करेगी।
दिल्ली सरकार साक्षी के परिवार को दस लाख रुपये की सहायता राशि देगी और कोर्ट से दोषी को कड़ी से कड़ी सज़ा दिलवाने की पूरी कोशिश करेगी, बड़े से बड़े वकील खड़े करेगी। https://t.co/xn4Q0nwgKG
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 30, 2023
शाहबाद हत्याकांड पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ये बहुत दर्दनाक हादसा है और उसकी जितनी निंदा की जाए वो कम है। आरोपी (साहिल) को कठोर से कठोर सजा दिलाने के लिए दिल्ली सरकार कोर्ट में बड़े से बड़ा वकील खड़ा करेगी। मृतका के परिजनों को 10 लाख रुपए का मुआवजा देंगे।
बता दें कि कल शाहबाद डेयरी इलाके में 16 साल की लड़की की आरोपी साहिल ने चाकू मारकर हत्या कर दी थी। आरोपी को आज अदालत में पेश किया गया और उसे 2 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।