Sakshi Murder: दिल्ली सरकार ने साक्षी के परिवार को 10 लाख रुपये की सहायता राशि देने का किया ऐलान

दिल्ली के शाहबाद डेयरी क्षेत्र में हुए साक्षी हत्याकांड के पीड़ित परिवार को आम आदमी पार्टी के राष्टीय सयोंजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आर्थिक मदद करने का ऐलान किया है।

calender

Sakshi Murder: दिल्ली के शाहबाद डेयरी क्षेत्र में हुए साक्षी हत्याकांड के पीड़ित परिवार को आम आदमी पार्टी के राष्टीय सयोंजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आर्थिक मदद करने का ऐलान किया है। सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्विटर पर ट्वीट कर कहा कि साक्षी के परिवार को दिल्ली सरकार को 10 लाख रुपये की सहायता राशि देगी और कोर्ट से आरोपी को कड़ी सजा दिलाने की पूरी कोशिश करेगी, बड़े से बड़े वकील खड़े करेगी।

शाहबाद हत्याकांड पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ये बहुत दर्दनाक हादसा है और उसकी जितनी निंदा की जाए वो कम है। आरोपी (साहिल) को कठोर से कठोर सजा दिलाने के लिए दिल्ली सरकार कोर्ट में बड़े से बड़ा वकील खड़ा करेगी। मृतका के परिजनों को 10 लाख रुपए का मुआवजा देंगे।

बता दें कि कल शाहबाद डेयरी इलाके में 16 साल की लड़की की आरोपी साहिल ने चाकू मारकर हत्या कर दी थी। आरोपी को आज अदालत में पेश किया गया और उसे 2 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।
  First Updated : Tuesday, 30 May 2023

Topics :