Sanjay Singh Arrested: संजय सिंह की गिरफ्तारी के खिलाफ आप का प्रदर्शन, बीजेपी मुख्यालय के बाहर जुटेंगे सभी लोग

Sanjay Singh Arrested: बीते दिन आप सांसद संजय सिंह को गिरफ्तार किया गया, जिसके बाद सीएम केजरीवाल ने उनके घर वालों से मुलाकात की. आज आप पार्टी गिरफ्तारी के विरोध में बीजेपी मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन करेगी.

calender

AAP Protest: प्रवर्तन निदेशालय द्वारा अपने राज्यसभा नेता संजय सिंह की गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) मुख्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन करेगी. दिल्ली के मंत्री गोपाल राय ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, 11 बजे बीजेपी मुख्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन करेगी. मैं सभी से अपील करता हूं कि अगर आप लोकतंत्र के पक्ष में हैं, तो कृपया दिए गए समय पर बीजेपी मुख्यालय पहुंचें.'

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 'अगर भारतीय जनता पार्टी सोचती है कि वह सत्ता के दम पर केंद्रीय एजेंसियों का 'इस्तेमाल' करके और तानाशाही थोपकर चुनाव जीत सकती है, इतिहास को देख लें, इसका जवाब जनता देती है.' 

11 बजे बीजेपी मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन 

आप पार्टी आज बीजेपी मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन करने जा रही है. इसकी जानकारी देते हुए दिल्ली के मंत्री गोपाल राय ने बताया कि 'आप तानाशाही के खिलाफ और लोकतंत्र को बचाने के लिए सुबह 11 बजे बीजेपी मुख्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन करेगी.' उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि 'मैं सभी से अपील करता हूं कि अगर आप लोकतंत्र के पक्ष में हैं, तो कृपया दिए गए समय पर बीजेपी मुख्यालय पहुंचें.'

ED ने की थी छापेमारी 

4 अक्टूबर को ED ने संजय सिंह के घर पर छापेमारी की थी. ये छापेमारी शराब नीति मामले में की गई, उसके पहले इसी मामले में मनीष सिसौदिया की भी गिरफ्तारी हो चुकी है. दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया की पहले गिरफ्तारी के बाद इस मामले में यह दूसरी हाई-प्रोफाइल गिरफ्तारी है. 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी ईडी द्वारा सिंह की गिरफ्तारी की निंदा करते हुए कहा, 'संजय सिंह की गिरफ्तारी पूरी तरह से गलत है. यह मोदीजी की घबराहट को दिखाता है.  ऐसे ही वो चुनाव तक कई बड़े नेताओं को गिरफ्तार करेंगे. First Updated : Thursday, 05 October 2023