Rajya Sabha Nomination: जेल से बाहर आए संजय सिंह, राज्यसभा का नामांकन किया दाखिल

Rajya Sabha Nomination: दिल्ली आबकारी नीति मामले में जेल में बंद आप नेता संजय सिंह को नामांकन दाखिल करने के लिए जेल से बाहर आने की अनुमति दी गई है.

Shabnaz Khanam
Edited By: Shabnaz Khanam

Rajya Sabha Nomination:  संजय सिंह सिविल लाइंस में एक पुलिस वैन में अपना नामांकन दाखिल करने के लिए पहुंचे. उनके अलावा दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने भी आम आदमी पार्टी की ओर से राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल किया है. 19 जनवरी को दिल्ली में होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए AAP ने तीन लोगों के नाम का ऐलान किया है. जिसमें एक बार फिर संजय सिंह और सिद्धार्थ गुप्ता को मौका दिया गया है. 

नामांकन भरने के लिए दी इजाजत

पिछले शनिवार को राउज एवेन्यू कोर्ट ने आप नेता को राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन फॉर्म भरने के सिलसिले में रिटर्निंग ऑफिसर के सामने शारीरिक रूप से उपस्थित होने की अनुमति दी थी. विशेष न्यायाधीश एमके नागपाल ने संजय सिंह की अर्जी का निस्तारण करते हुए आदेश पारित किया था. इससे पहले कोर्ट ने संजय सिंह को नामांकन फॉर्म भरने की इजाजत दी थी.

स्वाति मालीवाल ने भी किया नामांकन 

दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने भी आम आदमी पार्टी की ओर से राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल किया है. इस संबंध में दिल्ली के मंत्री और आप नेता गोपाल राय ने कहा कि 'संजय सिंह पहले भी पार्टी का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. पूर्व DCW प्रमुख स्वाति मालीवाल ने भी अपना नामांकन दाखिल किया है ताकि महिलाओं की आवाज राज्यसभा तक पहुंच सकें.'

calender
08 January 2024, 12:33 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो