Sanjay Singh Remand: AAP सांसद संजय सिंह को कोर्ट ने 5 दिन की ED रिमांड में भेजा, राउज एवेन्यू कोर्ट ने सुनाया फैसला

Sanjay Singh Remand: दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने अब खत्म हो चुकी दिल्ली की आबकारी नीति या शराब घोटाला मामले में आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह को 10 अक्टूबर तक रिमांड पर भेज दिया है

Sagar Dwivedi
Edited By: Sagar Dwivedi

Sanjay Singh Remand: दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने अब खत्म हो चुकी दिल्ली की आबकारी नीति या शराब घोटाला मामले में आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह को 10 अक्टूबर तक रिमांड पर भेज दिया है. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को संजय सिंह को उनके दिल्ली स्थित आवास पर ईडी अधिकारियों द्वारा दिनभर चली पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया. '

क्या बोले केजरीवाल?

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, "ये लोग सारे झूठे केस लगा रहे हैं. इतने केस लगा लिए, इतनी जांच कर ली लेकिन कुछ निकलता तो है नहीं. इस जांच-जांच के खेल में सबका समय खराब होता है."

मामले में सुनवाई के दौरान आप नेता संजय सिंह ने कोर्ट में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव हार रहे हैं. इस कारण ये लोग ऐसा करवा रहे हैं. वहीं सिंह का पक्ष रख रहे वकील मोहित माथुर ने कहा कि किस आधार पर गिरफ्तार किया गया ये बताया जाए. हमें रिमांड पेपर दिया जाए. 

अपडेट जारी है....

calender
05 October 2023, 06:46 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो