G20 summit: G20 शिखर सम्मेलन का दूसरा दिन, राजघाट पहुंचेंगे सभी नेता, जानिए क्या है आज का शेड्यूल

G20 summit Today Schedule: 9 सितंबर से शुरू हुए जी-20 शिखर सम्मेलन का आज दूसरा और आखिरी दिन है. जानिए आज पूरा दिन विदेशी मेहमानों का क्या शेड्यूल रहेगा.

Shabnaz Khanam
Edited By: Shabnaz Khanam

हाइलाइट

  • राजघाट जाएंगे सभी नेता
  • भारत मंडपम के साउथ प्लाजा में होगा 'वृक्षारोपण समारोह'

G20 summit Today Schedule: दिल्ली में हो रहे जी 20 शिखर सम्मेलन में दुनिया भर के नेता शामिल हुए हैं. दो दिनों र चलने वाले इस सम्मेलन का पहला दिन सफलतापूर्वक पूरा हो गया. सम्मेलन के दूसरे दिन प्रतिनिधिमंडल के नेता राजघाट पहुंचेंगे, जहां पर वो महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे. जानिए 10 सितंबर को सम्मेलन में क्या क्या खास होगा?

शिखर सम्मेलन के दूसरे दिन का शेड्यूल

1- 10 सितंबर को सुबह 8:15 से 9 बजे के बीच प्रतिनिधिमंडल के नेता और प्रमुख अलग-अलग काफिले में राजघाट पहुंचेंगे. इसके बाद सुबह 9:00 बजे से 9:20 बजे तक सभी नेता महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे. इसके साथ ही महात्मा गांधी के पसंदीदा भक्ति गीतों का लाइव प्रदर्शन भी किया जाएगा.

2-सुबह 9:20 बजे नेता और प्रतिनिधिमंडल के प्रमुख भारत मंडपम के लीडर्स लाउंज में मौजूद रहेंगे. सुबह 9:40 से 10:15 बजे भारत मंडपम में नेताओं और प्रतिनिधिमंडल के प्रमुखों का आना जारी रहेगा.  

3-सुबह 10:15 से 10:30 बजे तक भारत मंडपम के साउथ प्लाजा में 'वृक्षारोपण समारोह' होगा. सुबह 10:30-12:30 बजे के बीच शिखर सम्मेलन का तीसरा सेशन होगा. इसके बाद नई दिल्ली के नेताओं के डिक्लेरेशन को अपनाया जाएगा.

'वन अर्थ, वन फैमिली, वन फ्यूचर की थीम के तहत जी20 शिखर सम्मेलन का पहला सेशन सुबह 10:30 बजे के करीब शुरू किया गया था. समिट की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के साथ हुई. 

पहले दिन क्या खास फैसले हुए

9 सितंबर को शिखर सम्मेलन के पहले दिन कई अहम फैसले लिए गए, इसमें फ्रीकी यूनियन (AU) को G20 में शामिल किया गया. रूस-यूक्रेन के ग्रेन डील को फिर से शुरू और यूक्रेन में शांति बहाल करना अहम है. इन फैसलों के साथ ही समिट का पहला दिन खत्म हुआ था.

calender
10 September 2023, 06:42 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो