जेल से बाहर आने के बाद देखिए केजरीवाल की परिवार के साथ भावुक होने वाली तस्वीरें

दिल्ली शराब घोटाला मामले में जेल में बंद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. केजरीवाल तिहाड़ जेल से बाहर आ गए हैं. सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल को 1 जून तक अंतरिम जमानत दे दी है.

Dimple Kumari
Edited By: Dimple Kumari

दिल्ली शराब घोटाला मामले में जेल में बंद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. केजरीवाल तिहाड़ जेल से बाहर आ गए हैं. सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल को 1 जून तक अंतरिम जमानत दे दी है. अब केजरीवाल अपने घर पहुंच गए है. वहीं, उनके घर पहुंचने की तस्वीरें अब सामने आ रहे हैं. ये उनका भावुक कर देने वाला पल था. 

सीएम केजरीवाल के घर पंहुचने पर उनका भव्य स्वागत हुआ. उनकी मां ने आरती उतारी. जिसके बाद उनके पिता ने उन्हें गले लगाया. इसके बाद इन्होंने अपने माता पिता के पैर छू कर उनका आर्शिवाद लिया. ये उनके लिए भावुक करने वाला था. उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल ने उन्हें फुलों का माला पहनाकर उनका स्वागत किया. अरविंद केजरीवाल की जमानत के बाद पार्टी कार्यलय में भी जश्न के महौल देखा गया. ढोल नगाडे के साथ सीएम का स्वागत हुआ. वहीं, पार्टी कार्यलय में अतिशबाजी भी हुई. 

बता दें कि 49 दिन बाद जेल से बाहर आए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कल दक्षिणी दिल्ली में रोड शो करेंगे. इससे पहले वे 11 बजे हनुमान मंदिर जाएंगे और वहां दर्शन-पूजन करेंगे.कल से ही चुनाव में प्रचार भी शुरू करने वाले हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर आम आदमी पार्टी के नेताओं का जमावड़ा लग गया है.

calender
10 May 2024, 10:40 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो