Parliament Security Breach: संसद की सुरक्षा में चूक मामले में सात कर्मचारी निलंबित, हम सभी हैं चिंतित-ओम बिरला

Parliament Security Breach: बुधवार को लोकसभा में स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि कल (13 दिसंबर) की घटना को लेकर हम सब चिंतित हैं. इस मामले में बड़ा एक्शन लिया गया है.

Shabnaz Khanam
Shabnaz Khanam

Parliament Security Breach: 13 दिसंबर को लोकसभा में हुई सुरक्षा चूक मामले में बड़ा एक्शन लिया गया है. जिसमें  लोकसभा सचिवालय ने सुरक्षा चूक की घटना के लिए सात कर्मियों को निलंबित करने का आदेश दिया है. इस घटना के बाद से संसद में सुरक्षा और ज्यादा बढ़ा दी गई है. अब केवल सांसदों को ही संसद भवन में अंदर जाने की अनुमति दी जा रही है. इसके साथ ही अंदर जाने वाले सभी लोगों के जूते उतरवाकर चेक किया जा रहा है. 

हम सब चिंतित हैं- ओम बिरला 

लोकसभा में स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि कल (13 दिसंबर) की घटना को लेकर हम सब चिंतित हैं. इस घटना को लेकर हर तरफ हंगामा हो रहा है, अपोजिशन लगातार सरकार पर हमले बोल रहा है. 

संजय राउत ने क्या कहा?

शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत का कहना है, 'अगर संसद भवन में सुरक्षा उल्लंघन हो सकता है तो आप देश की सीमा पर स्थिति को समझ सकते हैं. देश को कल समझ में आ गया होगा कि चीन की सेना लद्दाख में कैसे घुसी. घुसपैठिए कैसे आए. कश्मीर में पाकिस्तान घुस गया और मणिपुर में आतंकवादी कैसे आ गए. हमारे संसद भवन में सबसे मजबूत सुरक्षा व्यवस्था है, लेकिन कुछ लोग सदन में घुस गए और हंगामा कर दिया. पीएम और गृह मंत्री चुप हैं, वे एक महीने से चुनाव प्रचार में व्यस्त थे.'
 

आगे की खबर लिखी जा रही है.....

calender
14 December 2023, 11:22 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो