Shraddha Murder: श्रद्धा हत्याकांड मामले में साकेत कोर्ट के समक्ष श्रद्धा के पिता विकास वॉकर ने सोमवार को अपना बयान दर्ज कराया. उनकी गवाहीं अभी पूरी नहीं हुई है और यह पांच अगस्त को भी जारी रहेगी. इससे पहले चार जोमेटो डिलीवरी ब्यॉव, एक बाइक मैकेनिक और एक ओला ऊबर चालक के बयान भी कोर्ट के सामने पेश किए गए है.
श्रद्धा के पिता विकास वॉकर ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि, ''मुझे यहां आने के लिए बहुत संघर्ष करना पड़ा है. यहां आने में हमें हर दिन कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है...मैं चाहता हूं कि उसे (आफताब पूनावाला) मौत की सजा दी जाए.'' "
श्रद्धा की वकील सीमा कुशवाह का कहना है, ''आज 7 लोगों के बयान रिकॉर्ड हुए जिसमें श्रद्धा के पिता का बयान सबसे महत्वपूर्ण था लेकिन आज जब आज उनका बयान रिकॉर्ड हो रहा था तब उसी दौरान वह भावुक हो गए इसलिए उनका बयान नहीं रिकॉर्ड हो पाया. अब अगली तारीख 5 अगस्त है."