Delhi Crime: राजधानी दिल्ली से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. दरअसल दिल्ली पुलिस ने बताया कि बीते दिन शनिवार को 50 वर्षीय एक महिला की उसके बेटे ने कथित तौर पर चाकू घोंपकर जान ले ली. पुलिस के अनुसार, बेटे ने इस वारदात को इस लिए अंजाम दिया क्योंकि उसकी मां ने उसे काम के लिए कनाडा जाने के लिए मना किया था.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने आगे बताया कि यह घटना दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के बदरपुर इलाके के मोलारबंद गांव में हुई. उन्होंने बताया कि 6 नवंबर की शाम को अपनी मां की हत्या करने के बाद आरोपी कृष्णकांत ने अपने पिता सुरजीत सिंह को फोन किया और उन्हें घर आने के लिए कहा.
दिल्ली पुलिस के अनुसार, जब कृष्णकांत के पिता सुरजीत सिंह घर पहुंचे, तो बेटे ने उनसे 'सॉरी' कहा और यह बताने के लिए कि वह ऊपर जाकर देखे कि उसने क्या किया है. जब सुरजीत सिंह ने घर की पहली मंजिल पर जाकर देखा, तो उन्होंने अपनी पत्नी गीता को खून से सनी हुई हालत में पाया, और उसके शरीर पर चाकू के कई घाव थे. इस दौरान कृष्णकांत मौके से फरार हो गया. पुलिस ने बताया कि सुरजीत सिंह ने तुरंत गीता को अपोलो अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
डीसीपी रवि कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी कृष्णकांत का छोटा भाई साहिल भोली बैंक में काम करता है, जबकि कृष्णकांत बेरोजगार था और नशे का आदी था. दोनों बेटे अविवाहित हैं और घटना के समय घर में केवल गीता और कृष्णकांत ही मौजूद थे. इसके बाद पुलिस ने कृष्णकांत को उसी इलाके से पकड़ लिया और उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया.
पुलिस की पूछताछ में कृष्णकांत ने बताया कि वह कनाडा जाना चाहता था, लेकिन उसका परिवार चाहता था कि वह पहले शादी कर ले. हत्या वाले दिन, मां-बेटे के बीच इस मुद्दे को लेकर बड़ी बहस हुई, और गुस्से में आकर कृष्णकांत ने हाल ही में खरीदी गई चाकू से अपनी मां पर हमला कर दिया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि कृष्णकांत का पिता सुरजीत सिंह प्रॉपर्टी का काम करता है और उसका ऑफिस जैतपुर के टंकी रोड पर स्थित है. First Updated : Saturday, 09 November 2024