स्वाति मालीवाल केस के आरोपी बिभव कुमार दिल्ली पुलिस के साथ जाएंगे मुंबई, ये है खास वजह

New Delhi: केजरीवाल के पीए बिभव कुमार को आज दिल्ली पुलिस अपने साथ मंबई लेकर जा रही है, इसके बाद आगे की जांच और छानबीन की जाएगी.

JBT Desk
JBT Desk

New Delhi: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के पीए बिभव कुमार को लेकर इन दिनों चर्चाएं तेज हैं. दरअसल आप सांसद स्वाति मालीवाल ने बीते दिनों पहले इनके ऊपर गलत व्यावहार करने के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया था. जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने उन्हें सीएम के आवास से गिरफ्तार कर लिया था. जिसके बाद कोर्ट ने बिभव को 5 दिनों के लिए जेल भेज दिया था. मगर अब खबर मिल रही है कि बिभव कुमार को दिल्ली पुलिस के साथ मुंबई जाना होगा.  

आखिर क्या है मुंबई जाने की वजह?

सीएम के पीए बिभव कुमार को आज यानी मंगलवार को दिल्ली पुलिस अपने साथ मुंबई ले जा रही है. क्योंकि बिभव का मोबाइल फोन मुंबई में फर्मेट किया गया था. दिल्ली पुलिस वहां जाकर ये जानने की कोशिश करेगी कि बिभव किन-किन लोगों के संपर्क में थे. आज यानी मंगलवार को फ्लाइट की मदद से लगभग 2.30 बजे मुंबई ले जाया जाएगा. इसके बाद मुंबई पहुंच कर आगे की जानकारी हासिल करने के लिए छानबीन की प्रक्रिया जारी की जाएगी.

स्वाति मालीवाल केस में हुआ SIT का गठन 

आपको बता दें कि स्वाति मालीवाल केस में दिल्ली में मारपीट मामले को लेकर SIT का गठन किया गया है. इसके बाद इस टीम ने बिभव कुमार के कई प्रकार के बयान दर्ज किए थे. साथ-साथ सीएम आवास पर रहने वाले कई लोगों के बयानों को दर्ज किया गया है. सुरक्षा कर्मियों से वीडियो कॉल के माध्यम से कई तरह के सवाल किए गए हैं. इतना ही नहीं आरोपी बिभव कुमार के कुछ इलेक्ट्रॉनिक गैजेट भी पुलिस ने बरामद किए हैं. जबकि बिभव को हिरासत में लेने के बाद दिल्ली पुलिस की टीम ने मुख्यमंत्री आवास से सीसीटीवी की डीवीआर के साथ कई अन्य सामान जब्त कर लिए थे. 

calender
21 May 2024, 02:26 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो