स्वाति मालीवाल को मिल रहीं मौत और रेप की धमकी, ध्रुव राठी ने कहा 'नाटक कर रही...'
Swati Maliwal vs Dhruv Rathee: आप की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल की मौत और बलात्कार की धमकी के दावों के कुछ दिनों बाद लोकप्रिय यूट्यूबर ध्रुव राठी ने अपने खिलाफ लगे "फर्जी आरोपों" को खारिज करते हुए एक पोस्ट किया है.
Swati Maliwal vs Dhruv Rathee: स्वाति मालीवाल अपने बयानों को लेकर लगातार चर्चा में हैं, बिभव कुमार पर मारपीट का इल्जाम लगाने के बाद स्वाति मालीवाल ने यूट्यूबर ध्रुव राठी पर इल्जाम लगाया था. उनका कहना था कि यूट्यूबर ध्रुव राठी ने एक तरफा वीडियो बनाई जिसके बाद से उनको सोशल मीडिया पर रेप और जान से मारने की धमकियों के ममले बढ़ गए हैं. इस मामले पर अब ध्रुव राठी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
स्वाति मालीवाल ने क्या कहा था?
सांसद स्वाति मालीवाल द्वारा दावा किया था कि दिल्ली के मुख्यमंत्री एक वीडियो सेयर करने के बाद से उन्हें बलात्कार और जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. उन्होंने ध्रुव राठी पर इल्जाम लगाया कि उन्होंने एक तरफा वीडियो बनाई है. इस इल्जाम के लगने के बाद सोशल मीडिया पर ये काफी ट्रेंट किया लेकिन उस दौरान ध्रुव राठी ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी.
After the leaders and volunteers of my party i.e. AAP orchestrated a campaign of charachter assassination, victim shaming and fanning of emotions against me, I have been getting rape and death threats.
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) May 26, 2024
This got further exacerbated when YouTuber @Dhruv_Rathee posted a one-sided… pic.twitter.com/EfCHHWW0xu
ध्रुव राठी ने क्या?
स्वाति मालीवाल किसी को भी छोड़ती नजर नहीं आ रही हैं, सोशल मीडिया पर ध्रुव राठी का नाम लेने के बाद से ही लोग ध्रुव राठी को टैग करने लगे थे. उस वक्त ध्रुव राठी ने प्रतिक्रिया नहीं दी लेकिन बीते दिन उनकी एक पोस्ट सामने आई जिसमें उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन वो स्वाति मालीवाल के लिए ही थी इसका साफ पता चल रहा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ध्रुव राठी बिना किसी का नाम लिए लिखते हैं कि उन्हें बदनाम करने की कोशिश की गई है और "अपराधी पीड़ित होने का नाटक कर रहे हैं."
Fake allegations against me, daily death threats, dehumanizing insults, coordinated campaigns to defame me … I’m used to it by now.
— Dhruv Rathee (@dhruv_rathee) May 27, 2024
The irony is that perpetrators are pretending to be victims. Everyone knows who is behind all this. They want to silence me.
But that’s not…
'मैं इन सब का आदी हो चुका हूं'
ध्रुव राठी ने कहा, "मेरे खिलाफ फर्जी आरोप, रोजाना जान से मारने की धमकियां, अमानवीय अपमान, मुझे बदनाम करने के लिए नई बात नहीं है. मैं अब तक इसका आदी हो चुका हूं." उन्होंने आगे लिखा कि ''यहां पर अपराधी पीड़ित होने का नाटक कर रहे हैं, हर कोई जानता है कि इस सबके पीछे कौन है. वे मुझे चुप कराना चाहते हैं. लेकिन ऐसा होने वाला नहीं है. 1 ध्रुव राठी को चुप कराओगे तो 1000 नये खड़े हो जायेंगे. जय हिंद.''
इससे पहले, स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाया था कि आम आदमी पार्टी और उसके स्वयंसेवकों द्वारा उनके खिलाफ "चरित्र हनन" (Character Assassination) अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा था कि ध्रुव राठी द्वारा उनके खिलाफ "एकतरफा वीडियो" पोस्ट करने के बाद हालात और बिगड़ गए हैं.