'मैं या आप' कोई भी हो सकता था! दिल्ली हादसे पर डॉ. तुन जैन ने क्या कहा?

Delhi IAS Coaching Centre Incident: दिल्ली के एक कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में पानी भर जाने से 2 लड़कियों और एक लड़के समेत तीन छात्रों की मौत हो गई. तीनों छात्रों के दर्दनाक मौत से उनके आईएएस बनने का सपना चकनाचूर हो गया. इस मामले में अब पूर्व आईएएस डॉक्टर तनु जैन ने इस मामले पर अपनी चिंता जाहिर की है.

Dimple Kumari
Dimple Kumari

Delhi IAS Coaching Centre Incident: आईएएस को देश की सबसे कठिन परीक्षा माना जाता है. इसलिए इस परीक्षा की पढ़ाई के लिए बच्चे अपना परिवार छोड़कर दूसरे जरह चले जाते हैं. राजस्थान में कोटा और दिल्ली जैसी कोचिंग कक्षाओं में महंगी फीस चुकाकर माता-पिता अपने बच्चों को यूपीएससी की कोचिंग दिलवाने के लिए अपनी जीवन भर की कमाई दाव पर लगा देते हैं. दिल्ली में राव आईएएस कोचिंग सेंटर में भारी बारिश के कारण पानी भर जाने के बाद क्लास से बाहर नहीं निकल पाने के कारण तीन लड़कों की मौत हो गई. जिस पर कई तरह के आरोप -प्रत्यारोप चल रहे हैं. 

इस मामले में अब पूर्व आईएएस डॉक्टर तनु जैन ने इस मामले पर अपनी चिंता जाहिर की है. उन्होंने एक्स पर लिखा 'मैं एक आकांक्षी थी और राजेंद्रनगर में रहती थी और पुस्तकालयों में जाती थी. मैं उनमें से एक हो सकती थी, आप भी उनमें से एक हो सकते थे. यह सिर्फ़ दुखद ही नहीं बल्कि दिल दहला देने वाला है और मानव जीवन का नुकसान मुझे अवाक कर देता है. मैं एक अभिभावक हूं और एक अभिभावक द्वारा अपने बच्चे को खोने का दर्द सबसे बुरा होता है. मुझे नहीं पता कि मैं क्या कहूं जिससे दर्द कम हो सके, कोई शब्द नहीं है. 

कौन हैं तनु जैन

बता दें कि पूर्व आईएएस डॉक्टर तनु जैन 2015 बैच की आईएएस अफसर थी. 2014 यूपीएससी निकलकर वह 2015 बैच की आईएएस ( इंडियन आर्म्ड फोर्स सर्विस) बनी. यूपीएससी की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए मोटिवेशनल वीडियो बनाकर उन्हें प्रेरित करने वाली तनु जैन आईएएस की सर्विस से इस्तीफा देकर तथास्तु आईसीएस कोचिंग चला रहीं है. इस्तीफा देने से पहले डीआरडीओ में असिस्टेंट डायरेक्टर के पद पर थी. 

कोचिंग सेंटर में पानी भरने से तीन छात्रों की मौत

दिल्ली के कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में अचानक पानी भरने की वजह से 3 छात्रों की मौत हो गई थी. ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित कोचिंग सेंटर में शनिवार शाम पानी भर जाने की वजह मरने वाले श्रेया यादव, तान्या सोनी और निविन है. ये सभी UPSC की कोचिंग के लिए यहां आए थे. इन सभी के साथ ही इनके और इनके परिवार के सपनों की मौत हो गई है. दूसरी तरफ जिम्मेदारों सियासत कर रहे हैं.

घटना का वीडियो आया सामने

दिल्ली पुलिस अभी जांच कर रही है की पानी कैसे घुसा. इसमें कई तरह की थ्यैरी सामने आ रहीं हैं. इस बीच एक वीडियो सामने आया है. इसके आधार पर दावा किया जा रहा है कि पानी को बिल्डिंग में घुसने से रोकने के लिए एक स्टील शेड लगाया गया था. कहा जा रहा है कि किसी कार के बागर निकलने के लिए गेट खोला गया था. इससे पानी भर गया. वहीं कुछ लोग ये भी कह रहे हैं कि कार निकलने से लहर बनी. इससे गेट टूट गया.

calender
29 July 2024, 11:13 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो