Weather Update: चुनावी मतदान के बीच तापमाान 40 डिग्री पार, जानें नोएडा, मेरठ और मथुरा का हाल

Weather Update: लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण का मतदान आज यानी शुक्रवार को लगातार जारी है. इस बीच अंदाजा लगाया जा रहा है कि हीटवेव का असर वोटिंग पर देखने को मिल सकता है.

JBT Desk
JBT Desk

Weather Update: भारत के कुल 13 राज्यों में आज यानी 26 अप्रैल को मतदान प्रक्रिया जारी है. जैसे- जैसे दिन चढेगा लोगों को अधिक गर्मी का सामना करना पड़ सकता है. आपको बता दें कि आज यानी 26 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के 8 सीटों पर मतदान प्रक्रिया लगातार जारी है. जिसमें बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, मथुरा, अलीगढ़, बुलंदशहर और अमरोहा का नाम शामिल है. इस बीच हम इन स्थानों के हीटवेव की चर्चा करेंगे. 

राजधानी दिल्ली का तापमान

राजधानी दिल्ली में तापमान बढ़ने के आसार जताए जा रहे हैं. जिसमें तापमान 20 डिग्री से बढ़कर 24 डिग्री तक पहुंच सकता है. वहीं दूसरी तरफ तेज बारिश के साथ आंधी होने की भी संभावना जताई जा रही है. इतना ही नहीं दिल्ली के आस-पास इलाकों में तेज हवा चलने की शुरुआत भी हो चुकी है. 

अगर बात नोएडा की करें तो यहां तेज धूप देखी जा रही है. इसके अलावा गौतम बुद्ध नगर सहित नोएडा और ग्रेटर नोएडा में बारिश होने की आशंका है. नोएडा का वर्तमान तापमान 24 डिग्री और अधिकतम तापमान 39 डिग्री पहुंच सकता है. 

मेरठ का वर्तमान हीटवेव

मौसम विभाग के अनुसार मेरठ का हीटवेव आज 40 पहुंचने वाला है. इसके साथ ही न्यूनतम तापमान 24 डिग्री बताया जा रहा है. वहीं मथुरा की चर्चा करें तो आज से लगातार 4 दिनों तक पारा 42 से 43 डिग्री तक पहुंचने की खबर है. बुलंदशहर में अधिक तापमान 42 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री बताया जा रहा है. मगर इसके बावजूद भी आसमान में बादल देखे जा सकते हैं. जबकि अमरोहा में तापमान 42 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री के साथ आसमान में बादल छाए रहेंगे. जिससे लोगों को थोड़ी राहत मिलेगी, इतना ही नहीं ओडिशा, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, कर्नाटक क्षेत्रों में लू चलने की संभावना है.

calender
26 April 2024, 09:31 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो