घटना Raus IAS में हुई, एक्शन दृष्टि पर क्यों विकास दिव्यकीर्ति से छात्रों की बड़ी मांग

Delhi UPSC Coaching Centre: राजधानी दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित राव आईएएस स्टडी सर्किल के बेसमेंट में पानी भर जाने से तीन छात्रों की मौत हो गई. इस हादसे को लेकर बवाल जारी है. तमाम छात्र सड़क पर प्रदर्शन कर रहे हैं. इस मुद्दे पर राजनीति भी शुरू हो गई है. वहीं, मुखर्जी नगर में मशहूर टीचर विकास दिव्यकीर्ति के घर के बाहर और दृष्टि IAS के पास छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं.

calender

Delhi UPSC Coaching Centre: दिल्ली के राउज आईएएस स्टडी सर्किल कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से तीन छात्रों की मौत हो गई. अब इसका विवाद बढ़ता ही जा रहा है.  तैयारी करने वाले छात्र न्याय की मांग करते हुए सड़कों पर उतरे हैं. वहीं, पुलिस सरकार और एमसीडी की तरफ से कार्रवाइयों की जा रही हैं. इस बीच दिल्ली के कई कोचिंग सेंटर्स की तस्वीरें सामने आ रही हैं. जिन्हें सील कर दिया गया है. इन कोचिंग सेंटरों पर आरोप लग रहा है कि ये सेंटर्स डीएमओ का उल्लंघन कर वहां संचालित हो रहे हैं. 

इनमें दृष्टि आईएस जैसा चर्चित कोचिंग सेंटर भी शामिल है. दिल्ली नगर निगम यानी एमसीडी ने सिविल सर्विस की तैयारी कराने वाले इस इंस्टिट्यूट के भी एक सेंटर को सील किया है. इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक मुखर्जी नगर स्थित वर्धमान मॉल के बेसमंट में दृष्टि का एक सेंटर चल रहा था. दिल्ली नगर निगम ने नोटिस में लिखा कि 22 जुलाई को उल्लंघन के मामले में दृष्टि को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था. लेकिन संस्थान की तरफ से कोई जवाब नहीं मिला. 

कई कोचिंग मे हो रहा था नियमों का उल्लंघन

नोटिस के मुताबिक दृष्टि के सेंटर के पास फायर डिपार्टमेंट से एनओसी यानी कि नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट भी नहीं मिला था. नगर निगम के नोटिस में लिखा है कि मॉल के टावर वन टू के पूरे बेसमेंट में दृष्टि का एक कोचिंग सेंटर चल रहा था. एमसीडी का कहना है यह सेंटर दिल्ली मास्टर प्लान 2021 का उल्लंघन करता है. इसमें इस पूरे सेंटर को सील करने का आदेश दिया गया है. दिल्ली मास्टर प्लान 2021 कहता है कि आवासी और कमर्शियल बिल्डिंग्स में बेसमेंट का इस्तेमाल सिर्फ स्टोरेज पार्किंग और यूटिलिटी एरिया के लिए किया जा सकता है.

कोचिंग संस्थानों के खिलाफ कार्रवाई

एक रिपोर्ट के मुताबिक वृष्टि के 1200 वर्ग मीटर इलाके को सील किया गया है. इसके अलावा 29 जुलाई को दो और कोचिंग संस्थानों के खिलाफ कार्रवाई हुई बाजीराम ए एंड रवि आईएएस कोचिंग की तीन प्रॉपर्टीज को सील किया गया. वहीं श्रीराम आईएएस इंस्टिट्यूट के एक 700 वर्ग मीटर के बेसमेंट एरिया को भी बंद किया गया है. वहीं, विकास दिव्यकीर्ति के बेसमेंट में कोचिंग चलाने से छात्रों मे आक्रोस देखने को मिल रहा है. कई छात्र विकास दिव्यकीर्ति के घर के बाहर प्रदर्शन करते भी नजर आए.

 

इन संस्थानों पर एक्शन

पहले 28 जुलाई को दिल्ली के 13 और कोचिंग संस्थानों के सेंटर्स को नियमों के उल्लंघन की वजह से सील किया गया था. जिन संस्थानों पर बेसमेंट का गलत तरीके से इस्तेमाल करने का आरोप लगा है. उनके नाम हैं आईएएस गुरुकुल चेहल अकेडमी, प्लूट अकेडमी, साइ ट्रेडिंग डीसी फॉर आईएएस, आईएस सेतु टोपस अकेडमी, दैनिक संवाद सिविल्स डेली आईएएस, करियर पावर, 99 नोट्स, विद्या ग्रुप गाइडेंस आईएएस. उधर 28 जुलाई को दिल्ली की मेयर शैली ऑब्रॉय ने सोशल मीडिया पर बताया कि राजेंद्र नगर इलाके में जितने भी कोचिंग सेंटर्स बेसमेंट में नियमों का उल्लंघन कर रहे थे उन पर नगर निगम ने सीलिंग की प्रक्रिया शुरू की है, और जरूरत पड़ने पर पूरी दिल्ली में इस अभियान को चलाया जाए.

 
First Updated : Tuesday, 30 July 2024