रात 9 बजे के बाद इस मेट्रो स्टेशन से नहीं मिलेगी Exit, Delhi Metro ने New Year सेलिब्रेशन को लेकर जारी की एडवाइजरी

नए साल के जश्न के दौरान भीड़भाड़ और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए DMRC ने एडवाइजरी जारी की है. 31 दिसंबर की रात 9 बजे से राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी. हालांकि यात्रियों को प्रवेश की अनुमति होगी। रात 8 बजे से क्यूआर टिकट जारी नहीं होंगे.

calender

राजधानी दिल्ली में नए साल के जश्न को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है. इस बीच दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) ने नए साल की पूर्व संध्या यानी 31 दिसंबर को लेकर एडवाइजरी जारी की है. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने सोमवार को कहा कि जन सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यात्रियों को नए साल की पूर्व संध्या पर रात 9 बजे के बाद राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी जाएगी.हालांकि, यात्रियों को 31 दिसंबर की शाम को आखिरी ट्रेन के प्रस्थान तक स्टेशन में प्रवेश करने की अनुमति होगी.

डीएमसीआर ने कहा कि शेष नेटवर्क में मेट्रो सेवाएं नियमित समय-सारिणी के अनुसार संचालित होती रहेंगी. यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी यात्रा की योजना पहले से बना लें और इस व्यस्त समय के दौरान अधिकारियों के साथ सहयोग करें. DMRC ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जानकारी शेयर करते हुए लिखा, "पुलिस अधिकारियों की सलाह के मुताबिक सार्वजनिक सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया है." 

 

मोबाइल ऐप से क्यूआर टिकट भी नहीं होंगे जारी

इसके अलावा इन उपायों के सुचारू रूप से लागू करने के लिए रात 8:00 बजे से राजीव चौक मेट्रो स्टेशन के गंतव्य वाले क्यूआर टिकट डीएमआरसी के मोबाइल ऐप के माध्यम से जारी नहीं किए जाएंगे. बाकी नेटवर्क पर मेट्रो सेवाएं नियमित समय सारिणी के अनुसार चलती रहेंगी. डीएमआरसी की ओर से जारी एडवाइजरी में यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि वो इसके हिसाब से अपनी यात्रा की योजना बनाएं और अधिकारियों के साथ सहयोग करें.

दिल्ली के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी

दिल्ली में क्नॉट प्लेस जैसी जगहों पर जाने की योजना बना रहे लोगों को नए साल की पूर्व संध्या पर राष्ट्रीय राजधानी में विशेष यातायात व्यवस्था के बारे में पता होना चाहिए. दिल्ली पुलिस मंगलवार रात 9 बजे से प्रतिबंध लगाएगी. आगामी वर्ष का जश्न मनाने के लिए राष्ट्रीय राजधानी के लोकप्रिय स्थानों पर आने वाली भारी भीड़ को संभालने के लिए अस्थायी नियम लागू किए जाएंगे.

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि शहर के विभिन्न क्षेत्रों में पर्याप्त संख्या में यातायात कर्मियों को तैनात करके सुरक्षा बढ़ाई जाएगी. वे बाजारों, मॉल के पास और उन क्षेत्रों पर विशेष ध्यान रखेंगे जहां लोग उत्सव मनाने आते हैं जैसे कि क्नॉट प्लेस, हौज खास आदि. First Updated : Tuesday, 31 December 2024