दिल्ली के कुछ इलाकों में दो दिनों के लिए पानी का संकट रहेगा यानि की पेयजल सप्लाई बाधित हो सकती है. दरअसल पश्चिमी दिल्ली के पीरागढ़ी और केशोपुर इलाके में वाटर पाइप लाइन पर मरम्मत कार्य चल रहा है  और इसी की वजह से बुधवार और गुरुवार को दिल्ली के कई इलाकों में पेयजल आपूर्ति बाधित रहने की आशंका है. दिल्ली जल बोर्ड ने इस बारे में दिल्ली की जनता को सोशल मीडिया के जरिए भी जानकारी मुहैया कराई है. अपने सोशल मीडिया पोस्ट में दिल्ली जल बोर्ड यानी डीजेबी ने बताया है कि पाइपलाइन लीकेज की वजह से शहर के कुछ इलाकों में पानी की सप्लाई प्रभावित रहने की संभावना है. डीजेबी ने अपने पोस्ट में लोगों को होने वाली इस असुविधा के लिए खेद भी जताया है.