सीएम आतिशी के सामने यह दिग्गज महिला हो सकती है कांग्रेस की उम्मीदवार, AAP से भी रह चुकी है विधायक
दिल्ली में फरवरी, 2025 में विधानसभा का चुनाव हो सकता है. आम आदमी पार्टी ने सभी 70 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. कालकाजी से उसने मुख्यमंत्री आतिशी को टिकट दिया है. सूत्रों के मुताबिक, उनका सामना कांग्रेस की अलका लांबा से होगा
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने भी अपनी तैयारियों को अमलीजामा पहनाना शुरू कर दिया है. कांग्रेस उम्मीदवारों की एक लिस्ट पहले ही जारी कर चुकी है. जल्द ही दूसरी लिस्ट सामने आ सकती है. सूत्रों के अनुसार, दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना के खिलाफ अलका लांबा कालका जी से उम्मीदवार हो सकती हैं. मंगलवार को कांग्रेस पार्टी की बैठक हुई. सूत्रों के अनुसार आज की बैठक में 35 सीटों पर चर्चा हुई, 28 नाम तय कर लिए गए हैं.
जंगपुरा से फरहाद सूरी लड़ सकते हैं चुनाव
सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस की संभावित लिस्ट में फरहाद सूरी का नाम है, जो जंगपुरा से मनीष सिसोदिया के खिलाफ चुनाव लड़ सकते हैं. सीमापुरी से राजेश लिलोठिया और मटिया महल से आसिम अहमद का नाम शामिल है. माना जा रहा है कि आज कांग्रेस अपनी ये लिस्ट जारी कर सकती है.
अलका लांबा को जानें
अलका लांबा की बात करें तो वह दिल्ली में कांग्रेस की कद्दावर नेता रही हैं. वह महिला कांग्रेस की अध्यक्ष भी रह चुकी हैं. हालांकि 2014 में वह कांग्रेस से अलग होकर आप में शामिल हो गई थीं. फरवरी, 2015 में वह चांदनी चौक से विधायक बनीं. 2019 में उन्होंने आप से इस्तीफा दे दिया. कांग्रेस में वापसी की.
कांग्रेस जारी कर चुकी है 21 उम्मीदवारों की लिस्ट
बता दें कि कांग्रेस ने 12 दिसंबर को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपने 21 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी. कांग्रेस ने दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित को अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से उतारा है. कांग्रेस की लिस्ट में नरेला से अरुणा कुमारी, बुराड़ी से मंगेश त्यागी, आदर्श नगर से शिवांक सिंघल को उतारा है.
बल्लीमारान से चुनाव लड़ेंगे हारून यूसुफ
सुल्तानपुर माजरा (एससी) से जय किशन को पार्टी ने टिकट दिया है। सुल्तानपुर माजरा (एससी) से जय किशन को पार्टी ने टिकट दिया है. कांग्रेस पार्टी ने जय प्रकाश को अंबेडकर नगर (एससी) से टिकट दिया है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता हारून यूसुफ को बल्लीमारान से चुनावी मैदान में उतारा गया है.
दिल्ली में त्रिकोणीय मुकाबला
दिल्ली चुनाव के लिए आप और कांग्रेस में गठबंधन नहीं हो पाया है. लोकसभा चुनाव दोनों पार्टियां साथ लड़ी थीं, लेकिन कोई खास प्रदर्शन नहीं कर पाईं. पिछले कुछ चुनाव की तरह इस बार भी दिल्ली में मुकाबला त्रिकोणीय है. एक ओर जहां आप फिर से सत्ता में वापसी करने की कोशिश में है तो बीजेपी 26 साल का सूखा खत्म करना चाहती है.