दिल्ली-नोएडा के 100 बड़े स्कूलों को बम से उड़ाने की मिली धमकी, जांच में जुटी पुलिस
राजधानी दिल्ली से एक बड़ी खबर सामने आई है. सूत्रों के मुताबिक दिल्ली के डीपीएस द्वारका, मदर मैरी समेत दिल्ली के 50 बड़े स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. पुलिस परिसरों की तलाशी ले रही है.
राजधानी दिल्ली और नोएडा के 50 बड़े स्कूलों को आज सुबह बम से हमले की धमकी वाले ईमेल मिले हैं. पुलिस अधिकारियों सभी स्कूलों को खाली करवा कर परिसर की गहन तलाशी ले रही है. दिल्ली पुलिस से जुड़े सूत्रों का कहना है कि धमकी भरे ईमेल के आईपी एड्रेस से लगता है कि ये देश से बाहर से भेजा गया है.
दिल्ली पुलिस ने एक बयान में कहा कि, द्वारका के दिल्ली पब्लिक स्कूल में बम होने की सूचना मिली है, दिल्ली पुलिस, बम निरोधक दस्ता और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं. तलाश जारी है. अधिकारियों ने पुष्टि की कि मयूर विहार के मदर मैरी, एमिटी साकेत और संस्कृति स्कूल को भी इसी तरह की धमकियां मिलीं.
पुलिस ने कहा, ''आज सुबह पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार स्थित मदर मैरी स्कूल में बम होने की धमकी के संबंध में एक ईमेल प्राप्त हुई थी. स्कूल को खाली कराया जा रहा है और स्कूल परिसर की गहन जांच की जा रही है ”.
एक Email कई स्कूलों को भेजा गया'
दिल्ली-एनसीआर के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी पर डीसीपी साउथ वेस्ट रोहित मीना ने कहा कि, हमें जानकारी मिली कि सुबह करीब 4:15 बजे कई स्कूलों को एक ही ईमेल भेजा गया था. हमने कार्रवाई की और स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया. छात्रों को घर वापस भेजे गए. सभी स्कूलों में जांच चल रही है और हमारी तकनीकी शाखा ईमेल की जांच कर रही है. उन्होंने आगे कहा, ऐसा लगता है कि यह एक सामूहिक ईमेल है. मैं छात्रों और अभिभावकों से शांत रहने का अनुरोध करना चाहता हूं घबराने की जरूरत नहीं है. हम प्रत्येक स्कूल की जांच करा रहे हैं और स्कूल प्रशासन के संपर्क में हैं.
दिल्ली-नोएडा के इन स्कूलों को मिली धमकी
द्वारका का DPS स्कूल
रोहिणी का DPS स्कूल
वसंत कुंज का DPS स्कूल
नोएडा का DPS स्कूल
दक्षिण पश्चिम दिल्ली का DAV स्कूल
पूर्वी दिल्ली का DAV स्कूल
पीतमपुरा का DAV स्कूल
नई दिल्ली का संस्कृति स्कूल
मयूर विहार का मदर मैरी स्कूल
पुष्प विहार का एमिटी स्कूल
नजफगढ़ का ग्रीन वैली स्कूल
#WATCH | On bomb threat to several schools in Delhi-NCR, DCP South West Rohit Meena says, "We got information that the same email was sent to several schools at around 4:15 am. We took action and made the decision to close the schools and send the students back home. Checking is… pic.twitter.com/Plephu9URT
— ANI (@ANI) May 1, 2024