दिल्ली-NCR में आंधी-बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

अप्रैल महीना काफी सुकून के साथ गुजर गया। अप्रैल में गर्मी ने परेशान नहीं किया। बारिश और आंधी ने एक तरफ जहां तापमान को कंट्रोल में रखा तो वहीं दूसरी तरफ यही आंधी और बारिश किसानों पर भारी पड़ गया।

Saurabh Dwivedi
Saurabh Dwivedi

अप्रैल महीना काफी सुकून के साथ गुजर गया। अप्रैल में गर्मी ने परेशान नहीं किया। बारिश और आंधी ने एक तरफ जहां तापमान को कंट्रोल में रखा तो वहीं दूसरी तरफ यही आंधी और बारिश किसानों पर भारी पड़ गया। उनकी खेतों में खड़ी फसल खराब हो गई। अब मई महीने की शुरुआत सुहावने मौसम के साथ हुई है। हालांकि पिछले 1 हफ्ते से बारिश की वजह से मौसम सुहाना बना हुआ है।

मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक अभी अगले चार-पांच दिनों तक दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे यूपी में मौसम का ऐसा ही मिजाज रहने वाला है साथ ही इन पांच दिनों में आंधी और बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है। 1 मई को दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई राज्यों में बारिश होने की संभावना है। 1 मई से लेकर 4 मई तक बारिश के चलते मौसम कई राज्यों में मौसम सुहावना बना रहेगा।

मौसम विभाग की मानें तो 1 मई को दिल्ली में अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। साथ ही 25-35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलने का आसार है। वहीं हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और राजस्थान में ओला गिरने की संभावना है। आईएमडी के मुताबिक सोमवार को हरियाणा और यूपी के कई हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है। 3 मई तक तमिलनाडु और कर्नाटक के कई हिस्सों में तेज बारिश की उम्मीद है। इसके अलावा केरल में भी अगले 4 दिनों तक तेज बारिश होने की संभावना है। राजस्थान के कुछ हिस्सों में बारिश के साथ 40-50 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चलने के आसार है वहीं जयपुर में कहीं-कहीं ओला गिरने की संभावना है। यूपी के भी कई इलाकों में तेज बारिश के साथ ओला गिरने के आसार है।

उधर पहाड़ों पर शिमला में भी आने वाले कुछ दिनों तक बर्फबारी का दौर जारी रहेगा। उत्तराखंड के ज्यादातर इलाकों में बारिश के साथ बर्फबारी हो सकती है। जानकारी के मुताबिक 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने की संभावना है। इसके अलावा मौसम विभाग ने कई इलाकों में बारिश के चलते ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बिहार, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु,ओडिशा में भी बारिश की संभावना जताई गई है।

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो