स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर दिल्ली में कड़ा पहरा, जमीन से लेकर आसमान तक किलाबंदी

Independence Day: स्वतंत्रता दिवस समारोह के बस दो दिन बचे हुए है. ऐसे में राजधानी दिल्ली में कड़ा पहरा का प्रबंध किया जा रहा है. झंडा फहराने के दौरान किसी भी तरह के चूक न हो इसके लिए दिल्ली पुलिस ने जमीन से लेकर आसमान तक की किलेबंदी कर दी है. इस दौरान दिल्ली में 40 हजार सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है.

JBT Desk
JBT Desk

Independence Day: इस साल भारत अपना 78 वां स्वतंत्रता दिवस मनाने के लिए पूरी तरह से तैयार है. इस मौके पर लाल किले पर तैयारियां जोरों पर हैं. इस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किला में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और अपना लगातार 11वां भाषण देंगे. इस साल के स्वतंत्रता दिवस का थीम "विकसित भारत" है. इस बीच दिल्ली में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया जा रहा है. लाल किले के आस-पास के इलाकों को कार्यक्रम समाप्त होने तक "पतंग उड़ाने पर प्रतिबंध" घोषित किया जाएगा.

पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस समारोह से पहले राष्ट्रीय राजधानी में 3,000 से अधिक यातायात पुलिस अधिकारियों, 10,000 से अधिक पुलिसकर्मियों और 700 एआई-आधारित चेहरे की पहचान करने वाले कैमरों को तैनात करके सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है. आईजीआई एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंड, मॉल और बाजारों सहित विभिन्न स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल और अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है.

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!