Delhi: हर महीने 1000 रुपये लेने क्या करना होगा जानिए सरकार के नियम

Mukhyamantri Mahila Samman Yojana: मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के लिए सरकार ने आवेदन काफी आसान रखा है. दिल्ली सरकार की तरफ से ऐसा कहा गया है कि इसमें सिर्फ सेल्फ डिक्लेरेशन लगेगा.

calender

Mukhyamantri Mahila Samman Yojana: दिल्ली में चुनाव से पहले महिलाओं के लिए एक बड़ी योजना का ऐलान किया गया है. इस योजना का नाम मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना है, जिसमें महिला को हर महीने एक हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी. इस योजना की जानकारी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने खुद दी है. जिसमें उनकी तरफ से कहा गया है कि कैसे दिल्ली की महिलाओं को एक हजार रुपये की मदद मिलेगी और क्या-क्या इसके नियम होंगे. दिल्ली की महिलाओं को इस योजना को लेकर मन में कई सारे सवाल होंगे. जिसके बारे में आज हम आपको बताएंगे. 

किसे मिलेंगे हर महीने रुपये?

अगर आपको ये नहीं पता कि दिल्ली की किन महिलाओं को इस योजना का लाभ मिलेगा तो बता दें , दिल्ली में ऐसी महिलाएं जो सरकारी योजना का लाभ नहीं ले रही हैं सरकारी नौकरी में न हो और टैक्स नहीं भरती हो, उन सभी को एक हजार रुपये दिए जाएंगे. इस योजना में 18 साल से ज्यादा उम्र की हर महिला आवेदन कर सकती है. इस बात की जानकारी सरकार ने खुद दे दी है. 

कैसे करना होगा आवेदन?  

अगर आपको नहीं पता है कि इस योजना के लिए उन्हें कैसे आवेदन करना होगा. तो आपको बता दें, इसके लिए महिलाओं को सिर्फ सेल्फ डिक्लेरेशन देना होगा. यानी एक फॉर्म में जानकारी देनी होगी कि वो तमाम शर्तों को पूरा करती हैं. इसके बाद उन्हें पैसे मिलने शुरू हो जाएंगे. हालांकि सरकार ने बताया है कि इसकी रैंडम जांच होगी. यानी अयोग्य महिलाओं को योजना का लाभ नहीं मिलेगा.

योजना कब से शुरू होगी

दिल्ली सरकार की तरफ से इस योजना के ऐलान के बाद से ही तमाम लोगों के मन में सबसे बड़ा सवाल यही है कि ये योजना कब लागू हो रही है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस बात पर  साफ किया है कि ये योजना लोकसभा चुनाव के बाद लागू होगी. इसे कैबिनेट की बैठक में रखा जाएगा और उसके कुछ दिन बाद योजना लागू हो जाएगी. यानी अभी एक हजार वाली इस स्कीम को लागू होने में कुछ महीने लग सकते हैं. First Updated : Wednesday, 13 March 2024