30 मिनट की बारिश से तालाब बनी दिल्ली की सड़कें, ट्रैफिक जाम से लोगों का हाल बेहाल

Delhi Rain: राजधानी दिल्ली में मानसून पूरी तरह से एक्टिव है. यहां हर दिन बारिश हो रही है. आज दिल्ली-नोएडा के कई इलाको में सुबह-सुबह बारिश शुरू हो गई जिसकी वजह से कामकाजी लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जलभराव के कारण घंटो तक ट्रैफिक जाम देखने को मिला है. वहीं इससे पहले सोमवार को उमस भरी गर्मी से लोग परेशान थे.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Delhi Rain: राजधानी दिल्ली में आज सुबह-सुबह बारिश होने से मौसम तो सुहाना हो गया है लेकिन इस दौरान लोगों को काफी परेशानी हो रही है. बीते दिन यानी सोमवार को दिल्ली का तापमान सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक था जिसकी वजह से लोगों को उमस भरी गर्मी से काफी परेशानी झेलनी पड़ी. वहीं शाम के समय बारिश होने से गर्मी से राहत मिली. मौसम विभाग के अनुसार बारिश और उमस भरी गर्मी अभी दो-तीन दिन तक बनी रहेगी.

बारिश से तालाब बनी दिल्ली की सड़कें

मंगलवार सुबह दिल्ली के आसमान में बारिश का रंग देखने को मिल रहा है तो वहीं कई इलाको में बारिश हो भी रही है. 30 मिनट तक लगातार बारिश होने से दिल्ली के कई इलाके में कई दिनों के बाद इतनी तेज बारिश हुई है. बारिश ने लोगों को गर्मी और उमस से राहत दिलाई. हालांकि, जलभराव ने ऑफिस जाने वाले लोगों के लिए दिक्कत भी पैदा की हैं. दिल्ली के अलावा नोएडा और गाजियाबाद में भी जमकर बारिश हुई.

जलभराव से ट्रैफिक जाम

सोशल मीडिया पर कई वीडियो ऐसे सामने आए हैं जिसमें दिल्ली की सड़कें तालाब बनी हुई दिखाई दे रही है. इस वीडियो में एक ऑटो रिक्शा पूरी डूबता हुआ दिखाई दे रहा है. वहीं रोड पर पानी भरने से ट्रैफिक जाम भी देखने को मिल रहा है जिसकी वजह से ऑफिस जाने वाले लोग परेशानी से जूझते दिख रहे हैं.

अगले 2 घंटे में होगी मूसलाधार बारिश

मौसम विभाग के अधिकारियों ने राजधानी दिल्ली के मौसम को देखते हुए ताजा अपडेट दिया है. मौसम विभाग ने बताया कि अगले दो घंटे तक पूरी दिल्ली में मूसलाधार बारिश हो सकती है. कई जगहों पर तेज हवाओं के साथ भी बारिश होने की संभावना है. बिहार, झारखंड और ओडिशा में 20 अगस्त को भारी वर्षा होगी. वहीं जबकि अरुणाचल प्रदेश में भी भारी वर्षा होने की संभावना है.  ऐसे में घर से निकलने से पहले अपने शहर के मौसम का हाल जरूर जान ले और परेशान होने से बचे.

calender
20 August 2024, 10:24 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो