बदलने वाला है मौसम का मिजाज, दिल्ली में बढ़ने वाली है ठंड, इन राज्यों में कोहरे का अलर्ट

Weather Update: दिल्ली में ठंड धीरे-धीरे बढ़ने लगी है. पहाड़ों पर बर्फबारी होने से ठंड का असर मैदानी इलाकों में दिखने लगा है. मौसम विभाग के अनुसार, 27 नवंबर के बाद तापमान में और गिरावट आ सकती है. मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले दिनों में एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है, जिससे तापमान में और गिरावट आ सकती है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

Weather Update: दिल्ली में पिछले दो दिनों से तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. रविवार को भी राजधानी का अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहा. हालांकि, मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले छह दिनों में तापमान में गिरावट आ सकती है. अधिकतम तापमान चार डिग्री तक कम होने की संभावना है.

रविवार सुबह राजधानी के कई इलाकों में हल्का कोहरा छाया रहा. हालांकि, दिन चढ़ने के साथ धूप निकलने लगी और कोहरा धीरे-धीरे साफ हो गया. पूरे दिन धूप खिली रही, जिससे अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया गया.

दिल्ली में आज कैसा रहेगा मौसम

दिल्ली में आज यानी मंगलवार को सुबह और रात में स्मॉग छाए रहने की संभावना है.मौसम विभाग के अनुसार, आज अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. 27 नवंबर से 1 दिसंबर के बीच दिल्ली का अधिकतम तापमान 25 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. वहीं 28 और 29 नवंबर को कोहरे या धुंध का येलो अलर्ट जारी किया गया है. 

पहाड़ों से आ रही ठंडी हवा  

मौसम विभाग का कहना है कि शुक्रवार से एक नया पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करेगा. इसके कारण पहाड़ों से ठंडी हवाएं दिल्ली और आसपास के मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ाएंगी. विभाग ने बृहस्पतिवार और शुक्रवार के लिए कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है.  

हल्के कोहरे और स्मॉग का असर  

सोमवार सुबह सफदरजंग हवाई अड्डे पर हल्का कोहरा रहा, जिससे सुबह 7 बजे से 11:30 बजे तक न्यूनतम दृश्यता 900 मीटर दर्ज की गई. पालम हवाई अड्डे पर भी दृश्यता 800 मीटर रही. दिन में धुंध छाई रही, और सुबह-शाम स्मॉग का असर देखा गया.

तापमान में मामूली गिरावट  

सोमवार को अधिकतम तापमान 25.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि सामान्य से एक डिग्री कम है. न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक है. हालांकि, रिज इलाके में ठंड सबसे ज्यादा रही, जहां न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ.

गंभीर श्रेणी में दिल्ली की हवा

अगले 3-6 दिनों तक दिल्ली की वायु गुणवत्ता "बहुत खराब" से "गंभीर" श्रेणी में रहने का अनुमान है. सीपीसीबी के समीर ऐप के मुताबिक, सोमवार सुबह 9 बजे दिल्ली का एक्यूआई 218 था, लेकिन हवा की धीमी रफ्तार के कारण यह शाम 7 बजे बढ़कर 377 हो गया.

calender
26 November 2024, 06:57 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो