Tomato Price: यदि आप अपनी दाल में टमाटर का तड़का लगाने के लिए तरस गए हैं तो यह खुशखबरी आपके लिए है. टमाटर की बढ़ती कीमत को देखते हुए सरकार ने बेहद ही शानदार कदम उठाने का फैसला लिया है. दिल्ली में सस्ता दामों पर टमाटर की बिक्री होना शुरु हो गई है. जहां इसकी कीमत 100 रुपये से भी नीचे आ गई है. 

खुदरा बाज़ार में टमाटर की कीमत जहां 220 रुपये प्रती किलो तक हो गई है वहीं आज दिल्ली - एनसीआर मे टमाटर की कीमत 90 रुपये प्रति किलो पर आ गए हैं. यह दाम इसलिए आए हैं कि National Cooperative Consumers' Federation of India Limited (NCCF) ने कुछ राज्यों से खरीदारी की है. जिसमें - आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और महाराष्ट्र शामिल हैं.