G-20 Summit : दिल्ली में जी-20 के कारण यातायात रहेगा प्रभावित, एयरपोर्ट जाने के लिए इन रूटों का करें इस्तेमाल
Delhi Traffic : दिल्ली में तीन दिवसीय जी-20 समिट का आयोजिता होगा. इसके लिए जोरों-शोरों से तैयारी की जा रही है. इस बीच दिल्ली ट्रैफिस पुलिस ने मार्गों को लेकर एडवाइजरी जारी की है.
Delhi Traffic Advisory : देश की राजधानी दिल्ली में तीन दिवसीय जी-20 शिखर सम्मेलन की बैठक होने वाली है. यह समिट 8 सितंबर से 10 सितंबर तक चलेगा. इसको लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. जी-20 समिट में कई देशों से राष्ट्रपति और प्रमुख शामिल होंगे. दिल्ली में इन तीनों दिनों तक लॉकडाउन जैसी स्थिति रहेगी. इस दौरान यातायात भी प्रभावित रहेगा. ऐसे में अगर आप कहीं बाहर जाने वाले हैं तो ट्रैफिक एडवाइजरी को जरूर देख लें.
ऐसे जाएं एयरपोर्ट
इन दिनों जिन लोगों को हवाई सफर करना है इन्हें एयरपोर्ट जाने के लिए दूसरे मार्गों का उपयोग करना पड़ेगा. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने हवाई अड्डे जाने के लिए लोगों को सलाह दी है. पुलिस ने कहा है कि यात्री वह एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन यानी ऑरेंज लाइन का इस्तेमाल कर सकते हैं.