UPSC Students: दिल्ली में प्रदर्शनकारी छात्रों ने लगाए आई लव यू के नारे, दिखा अनोखा अंदाज
दिल्ली स्थित राव आईएएस स्टडी सेंटर में हुए दर्दनाक हादसे के बाद दिल्ली में अभ्यार्थियों का प्रदर्शन जारी है. वहीं दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके में यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों ने दृष्टि आईएएस कोचिंग इंस्टीट्यूट के खिलाफ अपना मुहिम चला रहे हैं. छात्रों की तरफ से इंस्टीट्यूट की सुरक्षा व्यवस्था में कमी बताई जा रही है. तो चलिए खबर को विस्तार से जानते हैं.
दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित कोचिंग सेंटर में हुए दर्दनाक हादसे में तीन छात्रों की मौत हो गई है. जिसके बाद छात्रों का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है. वहीं आज यानी बुधवार को प्रदर्शन कर रहे कुछ छात्रों को पुलिस की तरफ से कोचिंग सेंटर में जाने से कुछ दूर पहले ही रोक दिया गया है. मगर छात्र लगातार एमसीडी और कोचिंग सेंटर के खिलाफ नारेबाजी करना बंद नहीं कर रहे था. इतना ही नहीं हैरानी की बात है कि छात्रों ने प्रदर्शन के दौरान रोकने आई दिल्ली पुलिस को आई लव यू बोल दिया. साथ ही आई लव यू के नारे भी लगाए.
प्रदर्शन कर रहे एक छात्र की हालत भी बिगड़ी
मिली जानकारी के अनुसार आज यानी 31 जुलाई को प्रदर्शन कर रहे छात्रों में से एक की अचानक तबीयत खराब हो गई. छात्र की हालत बिगड़ते ही पुलिस छात्र को मौजूदा स्थल से अस्पताल ले गई. छात्रों ने घटना का जिक्र करते हुए बताया कि बीते कई सालों से कोचिंग की मुंह मांगी फीस जमा कर रहे हैं. साथ ही किराए के कमरे में रहकर पैसे का भुगतान कर रहे हैं.
दिल्ली कोचिंग हादसे में छात्रों ने लागय दिल्ली पुलिस I Love You के नारे pic.twitter.com/XSV2y7vX4k
— Priya singh (@priyarajputlive) July 31, 2024
छात्रों का कहना है कि लाइब्रेरी के लिए भी उनसे मोटी फीस मांगी जाती है. जिसकी वजह से उन पर आर्थिक बोझ अधिक हो गया है. छात्रों का कहना है कि कोचिंग संस्थानों पर शिकंजा न कसने की वजह से वह एक साल के अंदर ही अपनी फीस बढ़ा देते हैं. जिससे उन पर दोहरी मार पड़ती है. मगर संस्थान की ओर से सुविधाओं के नाम पर खोखला दिखावा किया जाता है.
आईएएस सेंटर के बेसमेंट में मौत का मंजर
जानकारी दें कि सिविल सर्विस परीक्षा की तैयारी कराने वाले राव आईएएस स्टडी सेंटर में एक दर्दनाक घटना घट गई है. जहां के बेसमेंट की लाइब्रेरी में पानी भरने से दो छात्राओं के साथ एक छात्र की मौत हो गई थी. तेज बारिश के कारण मुख्य रोड पर पानी भर गया जिसके बाद ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित सेंटर के बेसमेंट में पानी भर गया था. परीक्षा की तैयारी कर रहे प्रतियोगी छात्र-छात्राएं जान बचाने के लिए सीढ़ी के रास्ते भागने की कोशिश करने लगे थे. इस दौरान लगभग 4-5 छात्र-छात्राएं फंस गए थे. जिनमें से तीन छात्र अपनी जान से हाथ धो बैठे.