Veer Bal Diwas: भारतीयता की रक्षा के लिए किसी भी हद तक जाने का प्रतीक है 'वीर बाल दिवस'- प्रधानमंत्री मोदी

Veer Bal Diwas: दिल्ली के भारत मंडपम में 'वीर बाल दिवस' समारोह में बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'वीर बाल दिवस' भारतीयता की रक्षा के लिए किसी भी हद तक जाने का प्रतीक है.'

Shabnaz Khanam
Shabnaz Khanam

Veer Bal Divas: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नई दिल्ली के भारत मंडपम में वीर बाल दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए. दिल्ली के भारत मंडपम में वीर बाल दिवस समारोह पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वीर 'बाल दिवस भारतीयता की रक्षा के लिए किसी भी हद तक जाने का प्रतीक है.' पीएम मोदी ने कहा कि आज देश वीर साहिबजादों के अमर बलिदान को याद कर रहा है और उनसे प्रेरणा ले रहा है.

'वीर साहिबजादों के बलिदान को कर रहे याद'

भारत मंडपम में वीर बाल दिवस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'देश आज वीर साहिबजादों के अमर बलिदान को याद कर रहा है और उनसे प्रेरणा ले रहा है. आजादी के स्वर्ण युग में वीर बाल दिवस के रूप में एक नए अध्याय की शुरुआत हुई है. पिछले साल 26 दिसंबर को. देश में पहली बार 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के रूप में मनाया गया, तब देशभर में सभी ने बड़े भाव से साहिबजादों की वीरता की कहानियां सुनीं. वीर बाल दिवस भारतीयता की रक्षा के लिए कुछ भी कर गुजरने के संकल्प का प्रतीक है. यह दिन हमें याद दिलाता है कि बहादुरी के शिखर पर कम उम्र कोई मायने नहीं रखती.'

'युवा शक्ति भारत को आगे ले जाएगी'

पीएम मोदी ने आगे कहा कि आज भारत दुनिया के उन देशों में से एक है जिसके पास सबसे युवा हैं. भारत अपने स्वतंत्रता संग्राम के समय भी इतना युवा नहीं था. जब उस युवा शक्ति ने देश को आजादी दिलाई तो आज की युवा शक्ति भारत को कितनी ऊंचाई पर ले जा सकती है? ये कल्पना से परे है. हमें इस मिट्टी की आन-बान और शान के लिए जीना है, देश को बेहतर बनाने के लिए जीना है. इस महान राष्ट्र की संतान के रूप में, हमें देश को विकसित बनाने के लिए जीना, एकजुट होना, संघर्ष करना और विजयी होना होगा. 

calender
26 December 2023, 12:52 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!