Veer Bal Diwas: भारतीयता की रक्षा के लिए किसी भी हद तक जाने का प्रतीक है 'वीर बाल दिवस'- प्रधानमंत्री मोदी
Veer Bal Diwas: दिल्ली के भारत मंडपम में 'वीर बाल दिवस' समारोह में बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'वीर बाल दिवस' भारतीयता की रक्षा के लिए किसी भी हद तक जाने का प्रतीक है.'
Veer Bal Divas: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नई दिल्ली के भारत मंडपम में वीर बाल दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए. दिल्ली के भारत मंडपम में वीर बाल दिवस समारोह पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वीर 'बाल दिवस भारतीयता की रक्षा के लिए किसी भी हद तक जाने का प्रतीक है.' पीएम मोदी ने कहा कि आज देश वीर साहिबजादों के अमर बलिदान को याद कर रहा है और उनसे प्रेरणा ले रहा है.
'वीर साहिबजादों के बलिदान को कर रहे याद'
भारत मंडपम में वीर बाल दिवस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'देश आज वीर साहिबजादों के अमर बलिदान को याद कर रहा है और उनसे प्रेरणा ले रहा है. आजादी के स्वर्ण युग में वीर बाल दिवस के रूप में एक नए अध्याय की शुरुआत हुई है. पिछले साल 26 दिसंबर को. देश में पहली बार 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के रूप में मनाया गया, तब देशभर में सभी ने बड़े भाव से साहिबजादों की वीरता की कहानियां सुनीं. वीर बाल दिवस भारतीयता की रक्षा के लिए कुछ भी कर गुजरने के संकल्प का प्रतीक है. यह दिन हमें याद दिलाता है कि बहादुरी के शिखर पर कम उम्र कोई मायने नहीं रखती.'
#WATCH दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा," आज भारत, दुनिया के उन देशों में से है, जो देश सबसे ज्यादा युवा देश है। इतने युवा तो भारत के आजादी की लड़ाई के समय में भी नहीं थे। जब उस युवाशक्ति ने देश को आजादी दिलाई, तो आज की युवाशक्ति भारत को किस ऊंचाई पर ले जा सकती है वह… pic.twitter.com/vCf0oqmwCv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 26, 2023
'युवा शक्ति भारत को आगे ले जाएगी'
पीएम मोदी ने आगे कहा कि आज भारत दुनिया के उन देशों में से एक है जिसके पास सबसे युवा हैं. भारत अपने स्वतंत्रता संग्राम के समय भी इतना युवा नहीं था. जब उस युवा शक्ति ने देश को आजादी दिलाई तो आज की युवा शक्ति भारत को कितनी ऊंचाई पर ले जा सकती है? ये कल्पना से परे है. हमें इस मिट्टी की आन-बान और शान के लिए जीना है, देश को बेहतर बनाने के लिए जीना है. इस महान राष्ट्र की संतान के रूप में, हमें देश को विकसित बनाने के लिए जीना, एकजुट होना, संघर्ष करना और विजयी होना होगा.